Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘करणी सेना रोजगार एजेंसी’- बेरोजगारों के लिए काम ही काम

‘करणी सेना रोजगार एजेंसी’- बेरोजगारों के लिए काम ही काम

अगर आपके पास कोई काम-धाम न हो, तो इस एजेंसी में आकर रजिस्ट्रेशन करवा लीजिये

शौभिक पालित
वीडियो
Published:
i
null
null

advertisement

तमाम विवादों, विरोधों और बवालों के बाद आखिरकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देश भर में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म की शूटिंग शुरु होने से लेकर रिलीज होने के बाद तक श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए हर संभव कोशिशें की. कभी फिल्म के सेट में तोड़फोड़ और आगजनी, तो कभी सिनेमाघरों में तोडफ़ोड़, कभी सरकारी सम्पत्तियों को जलाकर खाक किया, तो कभी मासूम बच्चों से भरे स्कूल बस पर हमला करके इंसानियत को शर्मसार किया.

इसी करणी सेना के एक सैनिक ने अपनी रोजगार एजेंसी खोली है. अगर आपके पास करने पास को कुछ न हो, कमाने को काम-धाम न हो, खाली-बेकार बैठे हो, तो इनकी एजेंसी में आकर रजिस्ट्रेशन कर लीजिये। इनके पास बेरोजगारों के लिए बहुत काम है...जब भी कोई इतिहास की कहानी वाली फिल्म बने, तो बस विरोध करना है...

काम बड़ा आसान है. आपको सिर्फ थोड़ी गुंडागर्दी करनी है, थोड़ी मारपीट करनी है, थोड़ा डराना-धमकाना है, और जितना हो सके बवाल मचाना है...इस एजेंसी  के जरिये काम मिलने के बाद आपको एक स्टांप पेपर पर साइन करना है...इसमें लिखा होगा कि, 'मुझे इतिहास-भूगोल का कुछ नहीं पता..न ही मुझे ये पता है, कि  फिल्म में दिखाया क्या गया है....लेकिन मुझे ये जरूर पता है कि फिल्म का विरोध करना है'.

साल 2008 में जब आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा-अकबर आयी थी, तब भी इसी एजेंसी ने बेकार लड़कों को काम पर लगाया था, और राजस्थान में फिल्म की रिलीज रुकवा दी थी...    
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस रोजगार एजेंसी के पास काम के अलग-अलग पैकेज हैं- बेसिक पैकेज में हैं विरोध प्रदर्शन रैली में भीड़ बढ़ाना और नारा लगाना, लोगों को डराना-धमकाना...स्टैंडर्ड पैकेज में मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी करना...डीलक्स पैकेज में लोगों को जान से मारना...और VIP पैकेज में अपनी बीवी को आग में कूदकर जान देने के लिए मजबूर करना....आपको जो पैकेज पसंद है, चुन लीजिये. जैसा पैकेज होगा, वैसा दाम मिलेगा...

अकसर लोग पूछते हैं, कि ये करणी सेना करती क्या है? अरे भाई, ये महिलाओं के सम्मान की रक्षा करते हैं...भले ही उसके लिए इन्हें किसी महिला की नाक ही क्यों न काटनी पड़े....जैसे इन्होंने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी थी.

वैसे इस देश की जनता भी अजीब है...करणी सेना की धमकियों से डरने की बजाय, उल्टा उनका ही मजाक उड़ाए जा रहे हैं...कोई कह रहा है कि फिल्म को बिना देखे ही करणी सेना उसे ऐसे रिजेक्ट कर रही थी, जैसे हरियाणा और राजस्थान के गावों में लड़की पैदा होने से पहले ही उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है.

खैर, पद्मावत तो रिलीज हो गयी, लेकिन  'करणी सेना रोजगार एजेंसी' में बेरोजगारों की भर्तियां जारी रहेंगी. क्यूंकि अभी तो बॉलीवुड में और भी कई ऐतिहासिक कहानियों पर फिल्म बननी बाकी हैं....

(इस वीडियो का उद्देश्य किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं, बल्कि व्यंग्य के जरिये लोगों का मनोरंजन करना है. विरोध अपनी जगह है, और व्यंग्य अपनी जगह...)

प्रोड्यूसर और एक्टर: शौभिक पालित

कैमरा: अभय शर्मा

वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून

ये भी देखें - ‘पद्मावत’- हल्ला जमीं पर,गूंज ‘स्वर्गीय’ Bollywood सितारों तक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT