Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पद्मावत’- हल्ला जमीं पर,गूंज ‘स्वर्गीय’ Bollywood सितारों तक

‘पद्मावत’- हल्ला जमीं पर,गूंज ‘स्वर्गीय’ Bollywood सितारों तक

‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर हो रहे हंगामे की वजह से बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गजों ने स्वर्ग में चाय पर चर्चा रखी  

शौभिक पालित
वीडियो
Updated:
‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर हो रहे हंगामे की वजह से बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गजों ने स्वर्ग में चाय पर चर्चा रखी  
i
‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर हो रहे हंगामे की वजह से बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गजों ने स्वर्ग में चाय पर चर्चा रखी  
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर न जाने कौन से नक्षत्र का ग्रहण लगा है, जो फिल्म को लेकर विरोध और विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे. संग्राम धरती पर मचा है और गूंज स्वर्ग तक पहुंच रही है. हमारे प्यारे बॉलीवुड के कई लोग कितना कुछ कहना चाहते हैं इस पूरे विवाद पर. इन दिवंगत दिग्गजों ने स्वर्ग में चाय पर एक चर्चा रखी है. तो आइये इस मजेदार वीडियो में देखते हैं कि क्या कहना है इन 'स्वर्गीय' सितारों का-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मुगल-ए-आजम' के 'अकबर' पृथ्वीराज कपूर साहब, नीचे बैठे शेखू से पूछ रहे हैं कि आखिर ये सब चल क्या रहा है. उन्हें तो लग रहा है. शायद किसी की नजर लग गयी है हमारे मुल्क को.

अशोक कुमार अलग ही मूड में हैं. कहते हैं- छन्न पकैया, छन्न पकैया..नाश कर रहे बवाली, बेमतलब के चक्कर में..बुरे फंसे भंसाली.

वहीं 'शोले' के 'ठाकुर साहब' संजीव कुमार को लगता है कि फिल्म का विरोध करने वाले लोग तिल का ताड़ और राई का पहाड़ बना रहे हैं. दादामोनी अशोक कुमार तो 'पद्मावत' को लेकर हो रहे हंगामे से बेहद दुखी हो गए हैं. उन्हें लगता है कि ये जो कुछ भी हो रहा है, ठीक नहीं हो रहा...कुछ है जो अंदर से उन्हें कचोट रहा है.

दूसरी ओर, उत्पल दत्त का मानना है कि 'पद्मावत' बनाकर संजय लीला भंसाली बहुत ही बुरे फंस गए हैं. उनके जमाने में लोग कला और कलाकार का सम्मान करते थे, लेकिन आजकल फिल्मों को लेकर कुछ लोग बात-बात पर गड़बड़ करते हैं और फिल्म को रिलीज होने से रोकते हैं.

इसी तरह राजकुमार साहब, ओमप्रकाश, मशहूर विलेन अजीत और जीवन के साथ कॉमेडियन केष्टो मुखर्जी साहब भी 'पद्मावत' को लेकर हो रहे हंगामे पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. ये सभी दिवंगत सितारे चाहते हैं कि 'पद्मावत' जल्द से जल्द रिलीज हो.

(ये विडियो 8.12.2017 को पहली बार प्रकाशित हुआ था, तब फिल्म का नाम 'पद्मावती’ था)

प्रोड्यूसर और टैलेंट: शौभिक पालित
वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
कैमरा: अतहर अथर

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Dec 2017,09:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT