Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ये है रियल लाइफ की पीहू,एक्टिंग में बड़े स्टार्स को दे रही है मात

ये है रियल लाइफ की पीहू,एक्टिंग में बड़े स्टार्स को दे रही है मात

‘’पीहू’ वैंकूवर, पाम स्प्रिंग्स, ईरान, मोरक्को और जर्मनी जैसे इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में सलेक्ट हो चुकी है.

स्मृति चंदेल
वीडियो
Published:
थिएटर में दिल दहला देने वाली पीहू यानी मायरा विश्वकर्मा दो साल की उम्र में एक्टिंग के गुर सीख गईं थी.
i
थिएटर में दिल दहला देने वाली पीहू यानी मायरा विश्वकर्मा दो साल की उम्र में एक्टिंग के गुर सीख गईं थी.
फोटो: रोहित विश्वकर्मा

advertisement

थिएटर में दिल दहला देने वाली पीहू यानी मायरा विश्वकर्मा महज दो साल की उम्र में एक्टिंग के गुर सीख गई थीं. मायरा की ये फिल्म ''पीहू' वैंकूवर, पाम स्प्रिंग्स, ईरान, मोरक्को और जर्मनी जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट हो चुकी है. मिलिए चुलबुली, नटखट मायरा से जिन्हें 'पीहू' एक्ट्रेस नहीं, बल्कि आलिया भट्ट पसंद हैं.

आपको बता दें फिल्म ‘पीहू’ 2 साल की बच्ची (पीहू मायरा विश्वकर्मा) की कहानी है. जो कि घर में अकेले फंस जाती है. यह फिल्म इस आइडिया पर बुनी गई है कि अगर एक छोटा बच्चा घर में अकेला हो और कोई भी उसके आस-पास न हो, तो वह क्या-क्या कर सकता है और उसके साथ क्या हो सकता है. ये सोशल थ्रिलर फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही नन्ही बच्ची पीहू ने लोगों का दिल जीत लिया था और उसे जबरदस्त रिस्पांस मिला.

इस फिल्म को विनोद कापड़ी ने डायरेक्ट किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मायरा को देखते ही उन्होंने सोच लिया था कि वो उसके साथ ही फिल्म बनाएंगे. ये विनोद कापड़ी की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो 'मिस टनकपुर हाजिर हो' भी बना चुके हैं. पीहू को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे प्रोड्यूसर्स का बैक अप भी मिला हुआ है. इस फिल्म में कास्ट एंड क्रू है- मायरा विश्वकर्मा, प्रेरणा शर्मा और एडिशनल स्क्रीनप्ले अभिषेक शर्मा ने किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT