Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शरद यादव Exclusive:2019 में BJP के खिलाफ समाज का हर वर्ग खड़ा होगा

शरद यादव Exclusive:2019 में BJP के खिलाफ समाज का हर वर्ग खड़ा होगा

शरद यादव ने कहा कि देश का संविधान कई कुर्बानियों के बाद बना था और आज इसपर संकट है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 2019 चुनावों में बीजेपी सत्ता में वापसी नहीं करेगी
i
पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 2019 चुनावों में बीजेपी सत्ता में वापसी नहीं करेगी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को यकीन है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की सरकार सत्ता में वापसी नहीं करेगी. उन्होंने बीजेपी को एक 'गिरोह' करार दिया.

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत में शरद यादव ने खुलकर बोलते हुए कहा कि विपक्ष एकजुट हो रहा है और आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका असर दिखाई देगा.

शरद यादव ने कहा,

विपक्ष के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं. अंतर्विरोध के बावजूद विपक्षी दल एक हो रहे हैं. केरल में सीपीएम और कांग्रेस आमने सामने हैं लेकिन साझा विरासत बचाव सम्मेलन में दोनों पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एक साथ खड़ी नजर आईं.

शरद यादव ने कहा कि देश का संविधान कई कुर्बानियों के बाद बना था और आज इसपर संकट है.

शरद यादव से जब पूछा गया कि लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की रणनीति तेज और असरदार हो रही है तो उन्होंने कहा,

‘11 बार मैंने राज्यसभा और लोकसभा में सांसद के तौर पर शपथ ली लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा. कांग्रेस अव्यवस्थित थी, पर बीजेपी संगठित है, यानी गिरोह है. ’

शरद यादव का मानना है कि विपक्ष की एकता के सामने बीजेपी मुश्किल में हैं. 2014 में बीजेपी को 31% वोट मिले थे, जबकि विपक्ष को मिले 69% वोट. इनमें 15% वोट ही अल्पसंख्यकों के हैं, मतलब दो-तिहाई हिंदू वोटर भी पिछले चुनावों में उनके खिलाफ थे.

शरद यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में जाति व्यवस्था का बड़े पैमाने पर दखल होगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनावों में बीजेपी के पास सबकुछ था लेकिन इसके बावजूद वो मामूली वोटों के अंतर से नहीं, बल्कि बड़े अंतर से हारे हैं.

शरद यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इस बार पूरा समाज खड़ा होगा. इसमें भी सबसे ज्यादा कमजोर तबका उनके खिलाफ वोट करेगा. उन्होंने कहा कि किसान, पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी और आदिवासी बीजेपी के विरोध में खड़े हो गए हैं. इसमें दलित सबसे आगे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2018,10:44 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT