Home Videos वीडियोः GST के मुद्दे पर राहुल गांधी और पीएम मोदी आमने-सामने
वीडियोः GST के मुद्दे पर राहुल गांधी और पीएम मोदी आमने-सामने
पीएम कहते हैं कि जीएसटी से पारदर्शिता आई है, तो राहुल कहते हैं इसके कॉन्सेप्ट में ही दिक्कत है
द क्विंट
वीडियो
Published:
i
राहुल गांधी और पीएम मोदी आमने-सामने
(फोटो: altered by The Quint)
✕
advertisement
GST के मुद्दे पर पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी रैलियों में एक-दूसरे को जवाब दे रहे हैं. पीएम कहते हैं कि जीएसटी से पारदर्शिता आई है, तो वहीं राहुल गांधी कहते हैं कि जीएसटी के कॉन्सेप्ट में ही दिक्कत है.
जीएसटी के बाद देश के अलग-अलग तरह के दर्जनों अप्रत्यक्ष टैक्स खत्म हो गए हैं. ग्राहकों को अब रिसीप्ट मिलती है. उसे रिसीप्ट में साफ-साफ दिखता है कि उसने कितना टैक्स राज्य सरकार को दिया और कितना केंद्र सरकार को दिया.
नरेंद्र मोदी, पीएम
जीएसटी या गब्बर सिंह टैक्स... इतने गलत सोच से लागू किया गया है कि इससे परेशानियां और बढ़ गई हैं. उनके जीएसटी में इतनी गलतियां है, इतना गलत स्ट्रक्चर है कि कारोबारियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. उनका व्यापार खत्म हो रहा है.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
पीएम मोदी कहते हैं कि जीएसटी लंबे समय के लिए फायदेमंद है और राहुल गांधी कहते हैं जीएसटी से लाइसेंस राज आ रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जीएसटी से देश को एक नया बिजनेस कल्चर मिल रहा है, जिससे आगे आने वाले समय में सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को ही होने वाला है. जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिलती रहेगी, वैसे-वैसे लोग जागरुक होते जाएंगे और कोई भी बेईमानी नहीं कर पाएगा.
नरेंद्र मोदी, पीएम
जीएसटी 21वीं सदी का कम्प्यूटराइज्ड और कनेक्टेड लाइसेंस राज बनता जा रहा है. सरकार ने जीएसटी लाकर टैक्स टेररिज्म में सुनामी ला दी है. छोटे और मध्यम वर्ग के कारोबार इससे काफी मुश्किल में हैं. लोगों का व्यापार खतरे में हैं, वो डूब रहे हैं. लेकिन हर दूसरे दिन अरुण जेटली कहते हैं सब ठीक है. वो एक ग्राफ दिखाकर कहते हैं 2019 के बाद सब ठीक हो जाएगा.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
अब देखना ये होगा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कारोबारी पीएम मोदी और राहुल गांधी में से किसे वोट देंगे?