advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुभाष पार्क की श्री धार्मिक रामलीला में पहुंचे. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्री विजय गोयल और हर्षवर्धन सिंह भी पीएम के साथ नजर आए. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लवकुश रामलीला में दिखाई दिए. पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक तौर पर तीर चलाकर रावण दहन किया.
इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे उत्सव सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े हैं. उत्सव सामाजिक शिक्षा का जरिया होते हैं, नदी-पर्वत से जुड़े होते हैं. पीएम ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)