मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्यार क्या है? राजनीति का इससे क्या ‘कनेक्शन’ है?

प्यार क्या है? राजनीति का इससे क्या ‘कनेक्शन’ है?

कुछ लोगों के लिए, फ्रेंडजोन वाला प्यार. कई चीजें, जगह, लोग और प्लेलिस्ट हैं जिन्हें हम प्यार के साथ जोड़ते हैं.

पद्मिनी वैद्यनाथन
वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता, पूर्णेंदु प्रीतम

हिंदी स्क्रिप्ट: मौसमी सिंह

प्यार, मोहब्बत, काडल, भालोबाशी, Lamour, Love- वैलेंटाइन डे, रोज डे, चॉकलेट डे, एक्सट्रीम फ्रिंज ग्रुप को इरिटेट करने वाला डे. रोमियो और जूलियट, लैला मजनू, राहुल और अंजलि, और कुछ लोगों के लिए, फ्रेंडजोन वाला प्यार

कई चीजें, जगह, लोग और प्लेलिस्ट हैं जिन्हें हम प्यार के साथ जोड़ते हैं. तो, हम पूछते हैं कि प्यार क्या है? और पॉलिटिक्स का इससे क्या लेना-देना है? तो, आइए इसकी शुरुआत साइंस से करते हैं. प्यार में पड़ना थ्री स्टेप प्रोसेस है, जिसमें कई केमिकल शामिल होते हैं लेकिन सबसे पहले, कई स्टडीज से पता चला है कि प्यार में पड़ने से दिमाग में वैसे ही बदलाव होते हैं जैसे गंभीर मानसिक बीमारियों में होते हैं. थ्री स्टेप पर वापस चलते हैं

तीन स्टेज हैं

  • लस्ट
  • अट्रैक्शन
  • अटैचमेंट

और हर स्टेज में टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन से लेकर डोपामाइन, एड्रेनालिन, सेरोटोनिन और ऑक्सीटोसिन तक कई हार्मोन होते हैं. और फैक्टर्स भी हैं

जैसे आपके पार्टनर की खूशबू ... ये आपके पसीने और दूसरे बॉडी फ्लूड में पाए जाने वाले फेरोमोन्स की वजह से है, इसके अलावा हेल्दी बीएमआई, आपके चेहरे का स्ट्रक्चर वगैरह वगैरह

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साइंस क्लास को छोटा करते हैं क्योंकि हम सही में प्यार की पॉलिटिक्स के बारे में बात करना चाहते हैं और हम अनारकली के एक कोट के साथ इसकी शुरुआत करना चाहते हैं, जिसने कहा था - ‘प्यार किया तो डरना क्या’- और फिर दूसरा कोट, जिसकी ओरिजिन साफ नहीं है, लेकिन इस स्टोरी के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है- ‘जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी?’

ये दोनों कोट के मायने हैं क्योंकि प्यार बिल्कुल ही निजी मामला है लेकिन ... हममें से बहुत सारे लोग ये नहीं कह सकते है कि हम किससे प्यार करते हैं या किससे नहीं. और नहीं, हम यहां लव मैरिज वर्सेज अरेंज मैरिज या संस्कार बनाम संस्कार… की चर्चा करने के लिए नहीं हैं. ये मौलिक अधिकारों के बारे में है

2017 में, सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक पुट्टस्वामी फैसले में कहा-

2017 में, सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक पुट्टस्वामी फैसले में कहा “प्राइवेसी में पर्सनल इंटीमेसी को बचाकर रखना, पारिवारिक जीवन की पवित्रता, शादी-विवाह, घर और सेक्सुअल ओरिएंटेशन शामिल हैं. जिंदगी जीने के तरीके को गवर्न करने वाले पर्सनल च्वाइसेस प्राइवेसी के लिए आंतरिक मामले हैं

बिल्कुल सीधी बात?

हम सभी जानते हैं कि ऐसा नहीं है, 5 बीजेपी शासित राज्य हाल ही में तथाकथित 'लव-जिहाद' ’को रोकने के लिए अध्यादेश लेकर आए. एंटी कंवर्जन लॉ

1967 में, ओडिशा ने फ्रीडम ऑफ रिलीजन लॉ लागू किया और 1968 में एमपी ने मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम बनाया. इन कानूनों का सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक तौर पर बरकरार रखा था - लेकिन ये निजता के अधिकार को सुनिश्चित करने से पहले की बात थी

यूपी और एमपी जैसे राज्यों के एंटी कंवर्जन ऑर्डिनेंस - जिसे बीजेपी नेताओं ने लव जिहाद से निपटने के उपायों के रूप में बताया था, भले ही कानून में इस फ्रेज का इस्तेमाल न किया गया हो - जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के आधार पर इसे उचित बताया जा रहा है. अगर आपको ये सही लग रहा हो, तो हम आपको बताते हैं कि ये ठीक क्यों नहीं है

ये संविधान के तीन मौलिक अधिकारों के बिल्कुल खिलाफ है

  • अनुच्छेद 21 - जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है
  • अनुच्छेद 14 - जो स्टेट पावर के मनमाने एक्सरसाइज पर रोक लगाता है
  • अनुच्छेद 25 - जो हमें किसी भी धर्म को मानने के मौलिक अधिकार का आश्वासन देता है, जिसमें धर्मांतरण का अधिकार भी शामिल है

अध्यादेश की धारा 6 में अदालत को ये अधिकार दिया गया है कि वो शादी को रद्द कर सकती है, दोनों पक्षों में से किसी का भी धर्म परिवर्तित हुआ हो, भले ही शादी में किसी भी पक्ष ने शिकायत न की हो, जो विवाह कानून के सभी सामान्य सिद्धांतों के खिलाफ है.

सेक्शन की भाषा पूरी तरह से महिला एजेंसी को इग्नोर करती है. शादी से पहले बाद में पुरुष या महिला को परिवर्तित करने वाले पुरुष की बात करता है. ये तो सरासर सेक्सिस्ट है मायलॉर्ड. और भी बहुत कुछ है - हम काजी को वापस लाते हैं ... इस मामले में अध्यादेश के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट को संतुष्ट होना होगा कि कोई भी धर्म परिवर्तन जबरदस्ती नहीं हुआ है

किसी को अपने धर्म को बदलने की मांग करनी हो चाहे वो शादी के लिए भी हो, तो भी डीएम के पास 60 दिनों का नोटिस देना होगा - जब बात अंतर-विवाह की हो तो ये कपल को जोखिम में डाल सकता है

ये अध्यादेश पूरी तरह से असंवैधानिक क्यों है, इसकी सूची लंबी है, लेकिन हम एक अंतिम बात बताना चाहेंगे - अध्यादेश की धारा 12 के अनुसार धर्म परिवर्तन जबरदस्ती नहीं हुआ, इसको साबित करने का जिम्मा दोषी पर है, राज्य पर नहीं

देखिए, हम जानते हैं कि हमने बहुत ज्यादा ज्ञान दे दिया है, इसलिए हम थोड़ा और ज्ञान देते हैं और आपको राजनीति से इतिहास की तरफ ले चलते हैं, हम 2021 में हैं और हम ये वीडियो एंड करना चाहेंगे अनारकली के साथ, जिसने गाया है-

'पर्दा नहीं जब कोई खुदा से, बंदों से पर्दा करना क्या?'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT