advertisement
23 मार्च से आईपीएल शुरु हो रहा है. ऐसे में आईपीएल खेल रही सभी टीमों के लिए कुछ जरूरी टिप्स हैं जो पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने क्विंट हिन्दी के साथ शेयर की.
क्या अब भी गेंदबाजों के लिए कब्रगाह है आईपीएल?
आईपीएल खेलते-खेलते गेंदबाजों में सुधार आया है. गेंदबाजों ने यॉर्कर की अलग से तैयारी की. धीमी गेंद की अलग से प्रैक्टिस की जा रही है. जितनी ज्यादा प्रैक्टिस हो रही है उतना फायदा हो रहा है. बुमराह, भुवनेश्वर को देखिए, कितना सुधार किया है. ये लोग अलग से प्रैक्टिस करते थे. जूते रखकर प्रैक्टिस की जाती है. स्टंप रखकर प्रैक्टिस की जाती है.
बॉलिंग के लिहाज से सबसे अच्छी रेटिंग किस टीम को देंगे?
इस बार भी सभी टीमें मिली जुली हैं. चेन्नई की टीम अच्छी है क्योंकि उनके पास ऑलराउंडर अच्छे हैं. मुंबई के पास बुमराह है. उनका भी अटैक अच्छा है. सनराइजर्स की बॉलिंग यूनिट भी अच्छी है. तेज गेंदबाज हों या स्पिनर इस बार हर टीम ने बॉलिंग अटैक अच्छा बनाया है.
शुरु के 6 ओवर में गेंदबाजों को किस बात का खयाल रखना चाहिए?
अलग-अलग तरह के गेंदबाज होते हैं. कुछ स्विंग गेंदबाज होते हैं, कुछ ‘हिट द डेक’ वाले होते हैं. भुवनेश्वर को ही देखिए, वो शुरू में ही एक दो विकेट ले लेता है. मान लीजिए दो ओवर में उसने 6 रन दिए. 6 ओवर में अगर सामने वाली टीम के 3 विकेट गिर गए तो स्कोर 128-150 के आस-पास बनता है. शुरूआती 6 ओवर में जितना बल्लेबाजों को रोकेंगे उतना ही फायदा होगा.
विराट के सफर को आप कैसे देखते हैं?
विराट ने बहुत मेहनत की है. फिटनेस ही देखिए, वो जिम में दस साल पहले से जो कर रहा है वो बहुत सारे लड़के अब कर रहे हैं. पहले 35 रन बनाता था आउट हो जाता था. 60 रन बनाकर आउट हो जाता था. अब शतक पर शतक लगाता है. उसने रन बनाने की आदत डाल ली है. हां ‘एटीट्यूड’ जैसा उसका आज है वैसा ही पहले भी था. मैच के पहले मजाक करता रहता है और अंदर जाकर बड़े स्कोर करता है. अलग तरह का खिलाड़ी है.
विराट की टीम को आईपीएल खिताब क्यों नहीं मिला अब तक?
इस साल विराट की टीम बैलेंस दिख रही है. पहले बड़े-बड़े नाम थे. उनसे ज्यादा बात नहीं कर सकते. वो अपने एटीट्यूड में रहते हैं. अलग तरीके से खेलते हैं. कुछ कप्तान ऐसे होते हैं जिन्हें साधारण टीम भी दे दीजिए तो बेस्ट परफॉर्मेंस करा लेते हैं. धोनी की तरह.
तेज गेंदबाज को सबसे ज्यादा किस बात का ध्यान देना चाहिए?
अपनी स्ट्रेंथ पर खेलना चाहिए. लाइन लेंथ का ध्यान दें. मैं स्विंग बॉलर था तो मैं स्विंग से ही बीट करा सकता हूं. मैं वहीं करता था. गेल को भी मेडन ओवर डाला. जो बेस्ट हथियार है उसी से शुरू करनी चाहिए.
आपकी इस बार आईपीएल में पसंदीदा टीम कौन सी है?
मेरी फेवरेट टीम चेन्नई सुपरकिंग्स है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)