Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंभ 2019: टेंट में विला की सुविधा, एक रात का किराया 32000 रुपये 

कुंभ 2019: टेंट में विला की सुविधा, एक रात का किराया 32000 रुपये 

कुंभ का ‘काॅरपोरेट’ आयोजन, पर्यटकों के लिए बसाई गई भव्य टेंट सिटी

विक्रांत दुबे
वीडियो
Updated:
 श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हाइटेक हुआ प्रयागराज मेला
i
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हाइटेक हुआ प्रयागराज मेला
(फोटो: विक्रांत दुबे/क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

प्रोड्यूसर: अभय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. कुंभ को भव्य और ग्लोबल बनाने के लिए सरकार और मेला प्रशासन कोई कसर नही छोड़ रहा है. इस बार कुंभ में आने वाले दर्शनार्थियों को संगम पर 5 स्टार कॉटेज से लेकर विला की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालुओं, पर्यटकों के लिए टेंट सिटी बसाई गई है.

100 हेक्टेयर में बस रही इस सिटी को देखने के लिए शहर के लोग अरैल पहुंच रहे है. इस टेंट सिटी में फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और एंटरटेनमेंट की व्यवस्था की गई है जो लोग पूजा-पाठ से दूर रहकर कुंभ मेले का आनंद लेना चाहते हैं उनके लिए ये टेंट सिटी फिट बैठने वाली है.

टेंट सिटी में सैलानियों को हाईटेक सुविधाओं के साथ योगा क्लास भी मिलेगा.

इस बार कुंभ के अंदर जिस तरीके से NRI और विदेशी पर्यटकों के आने डेटा मिला, उसको मद्देनजर रखते हुए हमने 1200 कॉटेज बनाने का टारगेट रखा है. उम्मीद है कि लगभग पूरा हो जाएगा, जिसके अंदर हम 3 सेगमेंट बना रहे हैं- एक डिलक्स, सुपर डिलक्स और एक विला.
सत्येंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, इंद्रप्रस्थम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेला अधिकारियों के मुताबिक कुंभ की पहली बार हो ऐसी ब्रैंडिंग हो रही है. अभी तक मेले में साधु संतों और कल्पवासियों के लिए खास व्यवस्था होती थी. लेकिन अब सैलानियों और विदेशियों के लिए खासतौर पर टेंट बने हैं क्योंकि प्रवासी भारतीय दिवस के भी अतिथिगण इस बार आएंगे.

इस बार हम लोग टेंट सिटी विकसित कर रहे हैं. इसमें करीब 2 हजार से ज्यादा टेंट विकसित किए जा रहे हैं, जिसमें हर रेंज के टेंट है. ये विशेष रुप से पर्यटकों के लिए हैं क्योंकि प्रवासी भारतीय दिवस के भी अतिथिगण इस बार आएंगे. साथ-साथ हमारी कोशिश है कि संगम वॉक से लेकर ट्यूरिस्ट वॉक तक विकसित करें. जिसको जिसमें इंट्रेस्ट हो वो वहां जाए.
विजय किरण आनंद, कुंभ मेला अधिकारी

कुल मिला जुलाकर ये टेंट सिटी उन लोगों के लिए बिल्कुल मुफीद है जो भीड़भाड़ से दूर रहकर कुंभ के हर रंग और ढ़ंग को नजदीक से समझना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Dec 2018,11:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT