advertisement
'आयरन लेडी' जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि जयललिता के निधन से उन्हें काफी दुख हुआ है.
प्रणब मुखर्जी ने बताया कि जब वे राज्यसभा में सदन के नेता बने थे, तब से ही जयललिता को जानते हैं. उन्होंने कहा, “जयललिता अपने सिद्धांतों और विचारों पर अटल थीं, वह एक फाइटर थीं. वे अंत तक सारी जंग जीतीं, लेकिन एक जंग हार गईं, जो सभी को हारनी होती है.”
संसद के अलावा राष्ट्रपति भवन में भी जयललिता के सम्मान में तिरंगा झंडा आधा झुका दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)