advertisement
देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पीएम मोदी सहित देशभर के सांसद और विधायक वोट डालने पहुंचे.
सोमवार को हुए चुनाव में करीब-करीब 100 फीसदी मतदान हुआ. लोकसभा के सचिव और निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने इसे ‘संभवत: सर्वाधिक मतदान’ करार दिया.
मिश्रा ने बताया कि संसद भवन में 717 सांसदों और पांच विधायकों के मतदान करने की संभावना थी, जिनमें से 714 सांसदों और चार विधायकों ने अपने वोटिंग पावर का इस्तेमाल किया.
पीएम मोदी ने भी इस चुनाव को ऐतिहासिक करार दिया.
उन्होंने इलेक्टोरल काॅलेज का वोटिंग करने के लिए आभार जताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)