Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: योगी का दीदार-ए-ताज, डिजिटल हुई छठ पूजा

Qएक्सप्रेस: योगी का दीदार-ए-ताज, डिजिटल हुई छठ पूजा

राधे मां को छोड़ो,पम्मी मां हैं ना और ताजमहल पर क्या बोले योगी... देखिए दिनभर की बड़ी खबरें

द क्विंट
वीडियो
Updated:
आपकी खबरों का डेली डोज 
i
आपकी खबरों का डेली डोज 
(फोटो कोलाज: The Quint)

advertisement

केजरीवाल बड़े पर्दे पर दिखेंगे, आ गया फिल्म का झन्नाटेदार ट्रेलर

‘इन इनसिगनिफिकेंट मैन’ यानी एक मामूली आदमी. यही टाइटल है अरविंद केजरीवाल और उनके सियासी सफर पर बनी उस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इसे बनाया है फिल्ममेकर विनय शुक्ला और खुशबू रांका ने. फिल्म 17 नवंबर को देश भर में रिलीज की जाएगी. इससे पहले इसे 50 से ज्यादा फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

डिजिटल हुई छठ पूजा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की धूम

छठ पूजा पर डिजिटल रंग चढ़ने लगा है जिसने इसे रोचक बना दिया है. जो लोग इसे महज बिहार के त्योहार के रूप में देखते थे वो दूर रह कर भी इसे बेहद करीब से जानने लगे हैं. फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर सहित सभी डिजिटल प्लेटफार्म छठ पूजा के वीडियो से पटे पड़े हैं. फेसबुक पर खासतौर पर छठ के कई पेज बने हुए हैं, जो छठ की हर गतिविधि को मिनट टू मिनट अपडेट कर रहे हैं. और इन पेजों से हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

राधे मां को छोड़ो,पम्मी मां हैं ना..आपकी समस्या का कर देंगी समाधान

हाल ही में एक टीवी चैनल पर दिया गया राधे मां का इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.इस इंटरव्यू को देखकर पम्मी जी राधे मां की भक्त बन गई है. पम्मी मां के पास अब अपने भक्तों की सारी समस्याओं का हल है. देखिए पम्मी कैसे अपने भक्तों की समस्याओं का निवारण करती हैं.उनके पिटारे में जीएसटी से लेकर पॉल्युशन तक की सारी समस्याओं के समाधान हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ताजमहल वास्तुकला का अनमोल रत्न, इसको बचाना हमारी जिम्मेदारीः योगी

ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को लेकर गरमाई राजनीति के बीच आगरा पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल को भारत की वास्तु का अनमोल रत्न बताया है. उन्होंने कहा कि ताजमहल देश के मजदूरों और किसानों के खून और पसीने से बना है. इसलिए इसकी रक्षा की जिम्मेदारी सभी की है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

पद्मावती का ‘घूमर’ बहादुर राजपूत महिलाओं के लिए एक तोहफा: भंसाली

पद्मावती फिल्म का गाना ‘घूमर’ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. फिल्म जगत में सिर्फ इस गाने और गाने में शानदार डांस कर रहीं दीपिका पादुकोण की बात चल रही है. ट्विटर, यूट्बूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर घूमर सभी को झुमा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस गाने को बहादुर राजपूत महिलाओं के लिए एक तोहफे के तौर पर बताया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

मैं किसी पार्टी का नहीं, पब्लिक का एजेंट हूं- हार्दिक

गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन से निकले नेता हार्दिक पटेल ने द क्विंट से Exclusive बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई सवालों के बेबाक जवाब दिए.

सवालः क्या हार्दिक 23 अक्टूबर को राहुल गांधी से मिले थे?
जवाबः अभी तक मैं राहुल गांधी से नहीं मिला हूं. लेकिन आने वाले दिनों में उनसे मुलाकात होगी. क्योंकि बीजेपी के खिलाफ अगर कोई पार्टी है, तो वो सिर्फ कांग्रेस है. इसलिए राहुल गांधी से बात करना जरूरी है. अगर कोई पार्टी सत्ता में आती है, तो हमारे लिए या जनता के लिए क्या कर सकती है, ये भी जानना जरूरी है. मुझे लगता है भविष्य में हम दोनों की तरफ से कुछ अच्छा होगा. मैं आप सबसे गुजारिश करता हूं कि आप भी बीजेपी के खिलाफ खड़े हो जाइए.

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2017,09:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT