advertisement
बीजेपी से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में जाने को लेकर सस्पेंस और भी गहरा होता जा रहा है. खुद सीएम के पद की उम्मीद रख रहे सिद्धू अपनी पत्नी को भी टिकट दिलवाना चाहते हैं.
लेकिन AAP का कहना है की एक परिवार के दो लोगों को टिकट नहीं दिया जा सकता.
पीएम ने एक अभूतपूर्व बात कही है. इस बार उन्होंने ‘बी’ शब्द का इस्तेमाल किया है, इससे पाकिस्तान को सख्त नफरत है. ‘बलूचिस्तान’ पाकिस्तान के लिए शुरू से नासूर रहा है. पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर से इस मुद्दे को सबके सामने लाकर पाकिस्तान की दुखती रग को छेड़ दिया है.
भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत कड़े संघर्ष और जुझारू खेल का प्रदर्शन के बावजूद भारत की पदक की उम्मीदों को जिंदा नहीं रख सके.
ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे रियो ओलम्पिक खेलों में बुधवार को वह पुरुष एकल वर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 13 लोगों की मौत हो गई है.
हालांकि गोपालगंज के जिलाधिकारी रवि कुमार ने अभी तक सिर्फ 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने 12 अगस्त को दिल्ली के तुगलक रोज पुलिस थाने में प्रदीप चौहान नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भारती ने प्रदीप के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने की शिकायत की है. वीके सिंह की पत्नी भारती का कहना है कि ये शख्स उनका जानने वाला है और पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)