Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: NTPC में भयंकर हादसा, WhatsApp का नया फीचर

Qएक्सप्रेस: NTPC में भयंकर हादसा, WhatsApp का नया फीचर

WhatsApp ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर लॉन्च, दागी नेताओं के केस की सुनवाई के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट बने

द क्विंट
वीडियो
Updated:
दिनभर की खास खबरें..
i
दिनभर की खास खबरें..
(फोटो: The QUINT)

advertisement

WhatsApp ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर लॉन्च, ऐसे करेगा काम

Whatsapp ने लगभग हर स्मार्टफोन फोन में जगह इसलिए बना पाई थी, क्योंकि यह इंस्टेंट मैसेज करने की सुविधा देता है. लेकिन यही सुविधा कभी-कभी परेशानी का सबब भी बन जाती थी. जब जल्दबाजी में कोई मैसेज किसी गलत ग्रुप में चला जाता था. लेकिन अब वॉट्सऐप इसका हल भी ले आया है. Whatsapp पर 'डिलीट फॉर एवरीवन' नाम का फीचर आ गया है. जिसके जरिए आप अपना भेजा हुआ मैसेज भी तुरंत डिलीट कर सकते हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

न्यूयॉर्क में जहां हुआ हमला,चंद कदमों की दूरी पर थीं प्रियंका

न्यूयाॅर्क के लोअर मैनहटन में जहां आतंकी हमला हुआ है, वहां बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आजकल रह रही है. प्रियंका ने इस हमले को काफी करीब से महसूस किया है. प्रियंका ने खुद ट्वीट कर बताया कि जहां हमला हुआ वो जगह उनके घर के काफी पास है. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति सांत्वना व्यक्त की.

यहां पढ़ें पूरी खबर

iPhone X का इंतजार, लेकिन गूगल सर्च में iPhone 7 ने मारी बाजी

आप अगर नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो आप अकेले नहीं है. दुनियाभर में लगातार लोग iPhone के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं. खास बात ये है कि गूगल ट्रेंड के मुताबिक, फिलहाल iPhone 8, iPhone X के मुकाबले iPhone 7 के लिए कहीं ज्यादा सर्च किया जा रहा है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात चुनाव: अहमदाबाद में 49 नरेंद्र मोदी और 16 राहुल गांधी

क्या नरेंद्र मोदी बीजेपी के अलावा भी किसी को वोट डाल सकते हैं? यूं देखा जाए तो सवाल अटपटा लगता है लेकिन जब ये मालूम पड़ता है कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में अकेले अहमदाबाद से ही 49 ' नरेंद्र मोदी' अपने मत का इस्तेमाल करेंगे तो सोच बदल जाती है. ये पूरी तरह सच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालेंगे तो ठीक उसी दिन 48 और नरेंद्र मोदी भी ईवीएम पर मनचाहा बटन दबा रहे होंगे.

यहां पढ़ें पूरी खबर

दागी नेताओं के केस की सुनवाई के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट बने: SC

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से दागी नेताओं पर चल रहे केस पर जवाब मांगा है. कोर्ट ने 3 साल के भीतर नेताओं, सांसदों और विधायकों पर दर्ज केस की जानकारी मांगी है. साथ ही इन मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने इन स्पेशल कोर्ट बनाने पर होने वाले खर्च की भी जानकारी मांगी है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली: NTPC में भयंकर हादसा,10 की मौत, NDRF की टीम रवाना

यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां बॉयलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई. हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्‍ट‍ि हो चुकी है, जबकि करीब 100 मजदूर झुलस गए हैं. इस यूनिट में करीब डेढ़ हजार लोग काम करते हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2017,09:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT