advertisement
रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति होंगे. एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार हरा दिया है. कोविंद को 66 फीसदी वोट मिले. वहीं, मीरा कुमार को सिर्फ 34 फीसदी वोट ही मिले. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य. इस मैच में हरमनप्रीत ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 171 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 115 गेंदों पर 20 चौके और 7 छक्के लगाए. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 42-42 ओवरों का कर दिया गया.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में गुरुवार को चीन के साथ सैन्य गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा रेखा को रेखांकित किया जाना है. उन्होंने कहा कि डोकलाम के मुद्दे पर भूटान समेत सभी देश भारत के साथ हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन का निपटारा करने का आदेश जारी किया है. ये जानकारी श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने संसद में एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यसभा को दी है.
संसद में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष ने मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया. विपक्षी नेता गुलाम नबी आजाद ने आरएसएस की संलिप्तता का आरोप लगाया. आजाद ने कहा, ‘‘लिंचिंग जैसी घटनाएं पहले भी होती थीं, लेकिन तब कोई अकेला व्यक्ति करता था चाहे उसका धर्म कुछ भी हो.’’ उन्होंने माफी मांगते हुए आगे कहा कि इस वक्त जितनी भी लिंचिंग हो रही है, उसमें रूलिंग पार्टी के परिवार का कोई न कोई सदस्य शामिल है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)