Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: हुर्रियत के नेता गिरफ्तार, निठारी कांड में बड़ा फैसला

Qएक्सप्रेस: हुर्रियत के नेता गिरफ्तार, निठारी कांड में बड़ा फैसला

देखिए सोमवार की सभी बड़ी खबरें क्विंट हिंदी के खास अंदाज में

द क्विंट
वीडियो
Published:
मिताली राज, सेंसेक्स और कपिल शर्मा
i
मिताली राज, सेंसेक्स और कपिल शर्मा
(फोटो: Twitter)

advertisement

कश्मीरः टेरर फंडिंग के आरोप में 7 अलगाववादी नेता गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को सात कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है. इन नेताओं को कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के साथ प्रदर्शन और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान से पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें पूरी खबर

शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी, 10 हजार के करीब पहुंचा निफ्टी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट ने गजब की रफ्तार पकड़ी. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में तेजी दिखी. सेंसेक्‍स 216.98 अंकों की उछाल के साथ 32,245.87 के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 51.15 अंक सुधरकर 9,966.40 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ.

पढ़ें पूरी खबर

महिला वर्ल्ड कप: वो लम्हा जब टीम इंडिया के हाथ से फिसला मैच

भारत एक बार फिर आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम करने से चूक गया. मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराते हुए रविवार को चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी. इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने का दूसरा मौका चला गया

पढ़ें पूरी खबर

बीमार कपिल शर्मा को एक और झटका, बंद हो सकता है शो

टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के दिन आजकल ठीक नहीं चल रहे हैं. एक तरफ सेहत उनका साथ नहीं दे रही, तो दूसरी तरफ ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही उनका शो ऑफ एयर हो सकता है.इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, द कपिल शर्मा शोकी गिरती टीआरपी की वजह से सोनी चैनल इस शो को बंद करने का मन बना रहा है. हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ें पूरी खबर

निठारी कांड: पिंकी सरकार केस में कोली और पंढेर को मौत की सजा

सोमवार को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने कुख्यात निठारी कांड के एक मामले में दोषी पाए गए सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर को फांसी की सजा सुनाई है. मामला पिंकी सरकार नाम की एक 20 साल की लड़की के रेप और हत्या का है. कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है.

पढ़ें पूरी खबर

फ्री फोन के बाद JIO स्टूडेंट्स को देना चाहता है मुफ्त में इंटरनेट

फ्री फोन की घोषणा के बाद रिलायंस जियो अब कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री वाई-फाई देने का प्लान बना रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कंपनी ने इस बारे में मानव विकास संसाधन मंत्रालय को एक प्रोपोजल भी भेजा है. इसमें मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों को फ्री वाई-फाई के जरिए जोड़ने की योजना है. प्रोपोजल पर अभी मंत्रालय द्वारा विचार किया जा रहा है. अभी इस बारे में फैसला लिया जाना बाकी है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT