advertisement
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज में मामले में यूपी की योगी सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीएचयू में बाहर से आए लोगों ने विश्वविद्यालय के वातावरण को दूषित करने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर...
पृथ्वी शॉ ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 17 साल और 320 दिन की उम्र में पृथ्वी ने ये रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. कई साल पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 17 साल और 262 दिन की उम्र में दलीप ट्रॉफी में शतक लगाया था. इस वक्त हर तरफ पृथ्वी की खूब तारीफ हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...
फिल्मकार विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म द एग्जाइल : द स्टनिंग इनसाइड स्टोरी ऑफ ओसामा बिन लादेन एंड अल कायदा इन फ्लाइट पर आधारित होगी. एबटाबाद नामक इस फिल्म का निर्माण भारद्वाज और जंगली पिक्चर्स करेंगे. 9/11 के बाद अलकायदा की भीतरी कहानी बयां करने वाली यह किताब कैथरीन स्कॉट-क्लार्क और एड्रियन लेवी ने लिखी है. इसमें आतंकवादी नेटवर्क की 2001 से लेकर आज तक की कहानी और पारिवारिक एवं राजनीतिक साजिशों के बारे में बताया गया है. इस फिल्म के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नहीं है. इसमें काम करने वाले कलाकारों के बारे में भी अभी खुलासा नहीं किया गया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गांधी ने पीएम मोदी के 'विकास' पर तंज भी कसा. पटेल समुदाय का गढ़ माने जाने वाले सौराष्ट्र में राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा ' ये विकास को पता नहीं क्या हो गया है?' पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भले ही शादी करने से बचते आए हों, लेकिन वो पापा बनना चाहते हैं. इस दिसंबर सलमान 52 साल के हो जाएंगे और उनके फैंस हमेशा इस सवाल के जवाब का इंतजार करते रहते हैं, कि वो कब शादी करेंगे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सलमान सरोगेसी के जरिए पापा बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अभी भले नहीं लगता कि वक्त निकल रहा है लेकिन जब वो 70 के होंगे और उनका बच्चा सिर्फ 20 का, तब उन्हें इसका एहसास हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...
हमने रामायण के बारे में काफी देखा और पढ़ा है. ये उस वक्त की गेम ऑफ थ्रोन हुआ थी, जिसे जनाब वाल्मिकी ने लिखा था. अब जब दशहरे को कुछ दिन रह गए हैं, तो हमने सोचा क्यों न आपकी यादों को एक बार फिर ताजा किया जाए. ये खासतौर पर उन पाठकों के लिए है, जो सिर्फ एक नजर में सब पढ़ लेना चाहते हैं. इसलिए अबकी बार A से एप्पल और B से बॉय नहीं बल्कि A से अयोध्या और B से भरत होगा. तो जानिए A से Z तक की पूरी रामायण. पढ़ें पूरी खबर...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)