Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस:लालू के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, RBI की नई गाइडलाइन

Qएक्सप्रेस:लालू के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, RBI की नई गाइडलाइन

आरोपों का लालू के पॉलिटिकल करियर पर अब तक क्या असर हुआ?,साल में कुछ यूं बदल गया फिल्मों का ‘स्पाइडरमैन’

द क्विंट
वीडियो
Published:
Qएक्सप्रेस 
i
Qएक्सप्रेस 
फोटो:PTI

advertisement

1.आरोपों का लालू के पॉलिटिकल करियर पर अब तक क्या असर हुआ?

राजनीति में दामन साफ रखना काफी मुश्किल है. घोटालों, आरोपों की वजह से कब नेताओं के साख पर बट्टा लग जाए, कोई नहीं जानता. हर राजनीतिक शख्स विपक्ष के निशाने पर टिका रहता है.लेकिन लालू प्रसाद के पाॅलिटिकल करियर पर आरोपों और कार्रवाई का असर शायद नहीं पड़ा. कम से कम तथ्‍य और आंकड़े तो यही बताते हैं.

साल 2000 में जेल जाने के बाद भी चुनाव लड़कर उनकी पार्टी सत्ता में बनी रही. वहीं चुनाव लड़ने पर रोक लगने के बावजूद उन्होंने 2015 में बिहार की सत्ता में दमदार तरीके से वापसी की.

पूरी खबर पढ़ें

2.15 साल में कुछ यूं बदल गया फिल्मों का ‘स्पाइडरमैन'

स्पाइडरमैन एक बार फिर रुपहले पर्दे पर छाने को तैयार है. इस बार स्पाइडरमैन अकेला नहीं है, इस बार उसके साथ आयरमैन भी है. दोनों साथ मिलकर दुनिया की भलाई के लिए दुश्मनों से लड़ते हैं.स्पाइडरमैन होमकमिंग भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.

मार्वल स्टूडियोज ने एक बार फिर किरदार को लेकर फेरबदल किया है. इस फिल्म में लीड रोल, स्टोरी के अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं. इस फिल्म में टॉम हॉलैंड ने पीटर पार्कर का किरदार निभाया है.

पूरी खबर पढें

3.सोशल मीडिया डिक्शनरी: Like से लेकर Troll तक के टर्म यहां जानिए

फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप आज हर किसी की लाइफ से गहराई से जुड़ता जा रहा है. इसके बावजूद हर रोज सोशल मीडिया से जुड़े कई टर्म हमारे सामने आते हैं, जिनका कभी हमें पता होता है, कभी नहीं. ऐसे ही कुछ टर्म और उनके मतलब यहां दिए हुए हैं, जो आपके काम की चीज साबित हो सकते हैं

पूरी खबर पढ़ें

4. G20:तनाव के बीच मोदी-जिनपिंग की मुलाकात, एक-दूसरे देश की तारीफ

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच G20 सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की. जिनपिंग ने इस दौरान भारत की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत बेहतरीन काम कर रहा है, साथ ही BRICS (ब्राजील, रुस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) में भारत के नेतृत्व की भी जिनपिंग ने तारीफ की है.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5.फर्जी लेन-देन और धोखाधड़ी पर ग्राहकों को राहत, RBI की नई गाइडलाइंस

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फर्जी लेन-देन को लेकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से फर्जी लेन-देन होने पर कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. साथ ही ये ग्राहकों की जिम्‍मेदारी है कि वे सही वक्‍त पर बैंक को धोखाधड़ी के बारे में बताएं.

पूरी खबर पढ़ें

6.GST के 7 दिनों की 7 बड़ी बातें, हड़ताल भी हुए, राहत भी दिखी

देशभर में GST लागू हुए एक हफ्ता हो चुका है. इस दौरान सरकार और वित्त मंत्रालय ने GST से जुड़े कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश की है. इन 7 दिनों में GST का हर एक सेक्टर पर प्रभाव पड़ा है.

जहां ऑटोमोबाइल और FMCG सेक्टर में कीमतें घटी हैं, वहीं तमिलनाडु के थियेटर मालिकों ने GST के खिलाफ हड़ताल भी किया. सरकार भी GST को सही ढंग से लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इन 7 दिनों की 7 खास बातों पर डालते हैं एक नजर

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT