advertisement
क्विंट हिंदी ने आज बुधवार को बीजेपी नेता दयाशंकर द्वारा मायावती के अपमान और गुजरात के ऊना में दलित युवकों की पिटाई होने के मुद्दे पर दलित चिंतक चंद्रभान प्रसाद के साथ FB लाइव पर विशेष बात की.
देशप्रेम और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यात्रा पूरे एक सप्ताह तक चलाई जाएगी, जो स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होगी. पीएम मोदी ने इसके लिए पार्टी नेताओं को विस्तार से बताया.
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एनएसईएल घोटाला मामले में अभियुक्त जिग्नेश शाह की कंपनी एफटीआईएल लिमिटेड की संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
ब्लूमबर्ग क्विंट की खबर के मुताबिक, कंपनी की संपत्ति को महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ डिपॉजिटर एक्ट के तहत जब्त किया गया है.
भारतीय हॉकी के ड्रिबलिंग मास्टर मोहम्मद शाहिद का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया. शाहिद 1980 में मॉस्को ओलंपिक में इंडियन टीम में शामिल थे. टीम ने इस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता थी. शाहिद ने 56 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
भारत के रोहित खंडेलवाल ने मंगलवार को मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया. 26 साल के रोहित ये प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
यह प्रतियोगिता इंग्लैंड के साउथपोर्ट शहर में चल रही थी. यह टाइटल जीतने के लिए रोहित ने 47 देश के प्रतियोगियों को मात दी. इससे पहले वे प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया भी जीत चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)