Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: प.बंगाल का हुआ रसगुल्ला, सीएम रूपाणी से खास बात बेबाक

Qएक्सप्रेस: प.बंगाल का हुआ रसगुल्ला, सीएम रूपाणी से खास बात बेबाक

देखिए दिनभर की खास खबरें फटाफट खास अंदाज में

द क्विंट
वीडियो
Updated:
दिनभर की खास खबरें फटाफट
i
दिनभर की खास खबरें फटाफट
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

‘पद्मावती’ विवाद पर बोलीं दीपिका, फिल्म रिलीज होगी और हम जीतेंगे

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद पर फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बयान दिया है. दीपिका ने कहा है कि तमाम विवादों से निकलकर ये फिल्म रिलीज भी होगी और ये इस फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी लड़ाई जीतेगी भी. दीपिका इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगीं.

पूरी खबर पढ़ें

पश्चिम बंगाल अब हक से गाएगा, ‘आमी जे बांगालेर रोसोगोल्ला'

दादा, खूब भालो खोबोर! पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए आज का दिन किसी ऐतिहासिक जीत के जश्न से कम नहीं. रसगुल्ले पर अपना दावा ठोकने के लिए पिछले कई सालों से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच चली आ रही खींचतान और विवाद का आखिरकार अंत हो गया. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पश्चिम बंगाल को रसगुल्ले पर ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी जीआई टैग मिल गया है.

पूरी खबर पढ़ें

बाल दिवस: मुजफ्फरनगर दंगों को भुलाकर जीना चाहते हैं ये बच्चे

साल 2013 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगा भड़क उठा था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी और 50,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे. हर दंगे की तरह इस दंगे का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ा. जिन्हें न अपने कल का पता था, न उस आज का, जिसमें वो हादसा हुआ.

इस बाल दिवस पर क्विंट पहुंचा मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित मासूम बच्चों के पास

पूरी खबर पढ़ें

बाल दिवस पर भारत में रहने वाले रोहिंग्या बच्चों की कहानी भी देखिए

साल था 2012, जगह थी म्यांमार का राखिन इलाका. भड़क उठी थी धार्मिक हिंसा. बौद्ध बहुसंख्यक म्यांमार में अपना सब कुछ छोड़कर हजारों रोहिंग्या मुसलमानों को भागना पड़ा. अगले ही पल हजारों लोग बन चुके थे रिफ्यूजी. इस हिंसा में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूपाणी ने बताया, कैसे लाएंगे 150 से ज्यादा सीटें

गुजरात में राहुल गांधी के प्रचार अभियान से बीजेपी कैसे निपटेगी? अभी तक मीडिया में सिर्फ अनुमान ही लगाए जा रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पहली बार पार्टी के चुनाव अभियान के बड़े राज सामने रख दिए हैं. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से इंटरव्यू में रूपाणी ने पहली बार हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी पर भी अपना रुख साफ किया.

पूरी खबर पढ़ें

प्याज की कीमत दोगुनी हुई, सब्जियां 37 परसेंट महंगी

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में प्याज की कीमत पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 127 फीसदी बढ़ी है. इसी महीने सारी सब्जियों की कीमत में 37 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसी वजह से होलसेल कीमत में अक्टूबर के महीने में 3.59 परसेंट का इजाफा हुआ जो छह महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर है. ध्यान रहे कि अगले महीने रिजर्व बैंक की तिमाही बैठक है जहां ब्याज दर पर फैसला होना है.

पूरी खबर पढ़ें

दिल्ली के पॉश इलाके में लूट, चलती सड़क पर दिन-दहाड़े मारी गोली

दिल्ली का मालवीय नगर इलाका आज अपराधों से कांप उठा. यहां हत्या, रेप और डकैती के तीन मामले हुए. लूट के एक मामले में तो लुटेरे गोली मारकर 15 लाख लूटते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वीडियो में साफ दिख रहा है एक शख्स जैसे ही रुपयों को बैग लेकर अपनी गाड़ी से बाहर निकलता है, बदमाश पीछे से आकर उससे बंदूक की नोक पर पैसे छीनने की कोशिश कर रहा है.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2017,10:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT