Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q एक्सप्रेसः प्रसून जोशी बने CBFC के चीफ, शरद को लेकर बोले नीतीश

Q एक्सप्रेसः प्रसून जोशी बने CBFC के चीफ, शरद को लेकर बोले नीतीश

‘पिया की पहरेदारी’ से पहले तो कंटेंट की पहरेदारी जरूरी है, टॉयलेट सामाजिक मुद्दा उठाया लेकिन उपदेश बहुत हैं

द क्विंट
वीडियो
Published:
‘पिया की पहरेदारी’ से पहले तो कंटेंट की पहरेदारी जरूरी है,टॉयलेट- एक प्रेम कथा: सामाजिक मुद्दा उठाया लेकिन उपदेश बहुत हैं
i
‘पिया की पहरेदारी’ से पहले तो कंटेंट की पहरेदारी जरूरी है,टॉयलेट- एक प्रेम कथा: सामाजिक मुद्दा उठाया लेकिन उपदेश बहुत हैं
फोटो:Twitter

advertisement

1.‘पिया की पहरेदारी’ से पहले तो कंटेंट की पहरेदारी जरूरी है!

ठीक है हम सिमरन को मक्खी बनता देख सकते हैं, नागिन के न खत्म होने वाले एपिसोड को झेल सकते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि टीआरपी के नाम पर भारतीय दर्शक सिर्फ ठगा जाना ही डिजर्व करते हों.

18 साल की एक्‍ट्रेस का 9 साल के बच्‍चे से रोमांस, हनीमून पर जाएंगे 9 साल का लड़का और 18 की लड़की... 9 साल के लड़के को हम 18 साल की लड़की की मांग भरते देख रहे हैं और यकीन मानिए, ये बिल्कुल भी पसंद आने वाली बात नहीं है. सीरियल का नाम है 'पहरेदार पिया की', जो सोनी टीवी पर दिखाया जा रहा है.

पूरी खबर पढ़ें

2.प्रो-कबड्डी के खेल में खिलाड़ियों के अलावा और भी हैं कई स्टार

कबड्डी...कबड्डी... कबड्डी.... कल तक मोहल्ले की धूल-मिट्टी में खेलते लोगों के मुंह से ये आवाज आती थी लेकिन अब ये आवाज लाइट और कैमरा की मदद से टीवी पर भी सुनाई देती है. प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन चल रहा है. जैसे-जैसे प्रो कबड्डी का खुमार लोगों के सर पर चढ़ता जा रहा है, राकेश कुमार, संदीप नरवाल, मजीत छिल्लर जैसे नाम घर-घर में फेमस होने लगे हैं.

पूरी खबर पढ़ें

3.टॉयलेट- एक प्रेम कथा: सामाजिक मुद्दा उठाया लेकिन उपदेश बहुत हैं

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जरिए निर्देशक नारायण सिंह ने समाज की एक बहुत बड़ी समस्या को उजागर किया है.

फिल्म बताती है घर में महिलाओं के लिए टॉयलेट होना कितना जरूरी है. हालांकि, इस फिल्म के मिले-जुले रिव्यू सामने आ रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में 5 दिसंबर से शुरू होगी सुनवाई

अयोध्या के राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में सात साल बाद एक बार फिर सुनवाई शुरू होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 5 दिसंबर से इस मामले की अंतिम सुनवाई शुरू की जाएगी.

कोर्ट ने सभी पक्षों से कहा कि वे जिन दस्तावेज को आधार बना रहे हैं, उनका 12 हफ्तों के भीतर अंग्रेजी में अनुवाद करायें. ये दस्तावेज आठ भाषाओं में हैं.

पूरी खबर पढ़ें

5. नीतीश कुमार ने कहा-अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं शरद यादव

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के बागी रुख के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. नीतीश ने कहा है कि शरद यादव अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. गठबंधन तोड़ने पर शरद यादव की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि जो फैसला लिया गया है वह पूरी पार्टी से विचार-विमर्श करने के बाद ही लिया गया है.

पूरी खबर पढ़ें

6.प्रसून जोशी बने फिल्म सेंसर बोर्ड के चीफ, पहलाज निहलानी की छुट्टी

फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी को उनके पद से हटा दिया गया है. पहलाज निहलानी का पूरा कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है. निहलानी के बाद अब गीतकार प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड के नए चीफ होंगे.

सरकार ने शुक्रवार को पहलाज निहलानी के स्थान पर गीतकार और कवि प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जोशी को तत्काल प्रभाव से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

पूरी खबर पढ़ें

[ क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT