advertisement
कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर मसले पर अहम बैठक की.
आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर हिंसा पर भारत की कार्रवाई को गलत बताने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. इस मामले में अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और सभी पक्षों को कश्मीर घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को ऐलान कर दिया कि वह बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद तय माना जा रहा है कि थेरेसा ब्रिटेन की अगली पीएम होंगी.
हालांकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. अगर ऐसा होता है, तो मारग्रेट थैचर के बाद थेरेसा ब्रिटेन की दूसरी महिला पीएम होंगी. वह अब तक सफल गृहमंत्री मानी जाती हैं और सबसे ज्यादा वक्त इस पद पर बिताया है. गौरतलब है कि ‘ब्रिक्जिट’ के नतीजे आने के बाद कैमरन ने यह ऐलान कर दिया था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और ब्रिटेन को नया PM मिलेगा.
रियो डी जनेरियो में अगले महीने शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों से ठीक पहले हाकी इंडिया ने बड़ा फेरबदल किया है. लंबे समय से राष्ट्रीय पुरुष हाकी टीम की कमान संभाल रहे सरदार सिंह से कप्तानी छीनकर ये जिम्मेदारी सीनियर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को सौंप दी गई है.
कश्मीरी नौजवानों में मिलिटेंट बुरहान वानी की मौत के बाद इतनी हलचल क्यों है? क्यों बुरहान अलगाववादी गुटों समेत आम कश्मीरी लोगों का भी पोस्टर बॉय रहा? और कश्मीर में प्रोटेस्ट कर रहे लड़कों में कहां से आ रहा है इतना गुस्सा?
ये सभी वे सवाल हैं, जिनके जवाब इस वक्त ज्यादातर लोग चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)