Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेसः हनीप्रीत पुलिस की गिरफ्त में, मेट्रो किराये पर तकरार

Qएक्सप्रेसः हनीप्रीत पुलिस की गिरफ्त में, मेट्रो किराये पर तकरार

मंगलवार की बड़ी खबरें

द क्विंट
वीडियो
Updated:


मंगलवार की बड़ी खबरें
i
मंगलवार की बड़ी खबरें
(फोटो कोलॉजः द क्विंट)

advertisement

हनीप्रीत गिरफ्तार, बुधवार को कोर्ट में होगी पेशी

रेप केस में राम रहीम के दोषी ठहराए जाने के बाद से ही फरार चल रही उसकी कथित बेटी हनीप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंचकुला के पुलिस कमिश्नर ने बताया बुधवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी.

38 दिन से फरार हनीप्रीत कैसे इतने दिनों से देश में ही छिपी रही, इस मामले की भी जांच चल रही है. पुलिस ने कहा है कि हनीप्रीत की मदद करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

BHU की लड़कियों ने रखी अपनी बात

BHU की लड़कियों ने क्विंट से बात करते हुए बताया कि उन्हें कैसे माहौल से गुजरना पड़ा. बीएचयू में एडमिशन लेना आसान नहीं था. इन लड़कियों ने नाराज परिवारवालों को मनाना. इन्हें उम्मीद थी कि वो एक दिन दम घूंटती जिंदगी से बाहर निकल सकेंगी. इनके लिए शिक्षा ही एक ऐसा जरिया था जिससे उनके सपनों को उड़ान मिलती.

लास वेगास हमले में 59 की मौत

अमेरिका के लास वेगास में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की, हमले में 59 लोगों की मौत की खबर है वहीं 515 लोग जख्मी हो गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है. हालांकि, FBI का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों का इस घटना में हाथ नहीं है.

बता दें कि हमलावर को ढेर कर दिया गया है उसकी पहचान 64 साल के स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है. वो लास वेगास का स्थानीय निवासी है. पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माल्या गिरफ्तार, कुछ ही देर में मिली जमानत

भारत से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या की मंगलवार को लंदन में गिरफ्तारी हुई, इसके तुरंत बाद जमानत भी दे दी गई. इससे पहले भी जब 13 जून को माल्या को गिरफ्तार किया गया था, तो महज कुछ घंटों में अदालत ने जमानत दे दी थी. बता दें कि विजय माल्या की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हुई थी.

लंदन पुलिस ने 13 जून को विजय माल्या को गिरफ्तार किया था और वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी हुई थी. उस दौरान कोर्ट ने माल्या को 4 दिसंबर तक की जमानत दी थी. मामले में अगली सुनवाई 6 जुलाई 2018 को होनी थी. पढ़ें पूरी खबर

मेट्रो किराये में बढ़ोतरी पर केजरीवाल और केंद्र आमने-सामने

केजरीवाल सरकार मेट्रो किराए को लेकर केन्द्र पर लगातार हमलावर बनी हुई है. पहले केजरीवाल का किराया बढ़ोतरी को ‘जनविरोधी’ बताने वाला बयान आता है, फिर सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत डीएमआरसी को एक चिट्ठी लिखते हैं. चिट्ठी में किराया न बढ़ाने की 'निर्देशनुमा' अपील की जाती है.

जब डीएमआरसी चीफ मंगू सिंह ट्रांसपोर्ट मंत्री से मुलाकात और चिट्ठी दोनों के बावजूद किराया बढ़ाने के अपने रुख पर कायम रहते हैं तो केजरीवाल सरकार को मोर्चा पूरी तरह खोल देना पड़ता है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बढ़े किराए के बाद मेट्रो में यात्री ही नहीं चले तो मेट्रो की हालत डीटीसी से भी बुरी हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

श्रीनगर में BSF कैंप पर हमला, 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास BSF कैंप पर आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. वहीं, इस हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर सुबह एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. आतंकियों ने तड़के साढ़े चार बजे बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की. जैसे ही इसकी खबर मिली बीएसएफ ने एक आतंकी को मार गिराया और दो को घेर लिया है. पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Oct 2017,09:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT