advertisement
राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने आज कहा कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे और 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटफिकेशन जारी किया जाएगा. 28 जून का नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है.
ईरान की राजधानी तेहरान में संसद और इमाम अयातुल्लाह खोमैनी के दरगाह पर बुधवार को कुछ बंदूकधारियों ने हमला किया. संसद के भीतर 3 बंदूकधारी घुसकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे, जिसमें 7 से ज्यादा की मौत हो गई और कई लोग जख्मी. ईरान की मीडिया के मुताबिक संसद की चारो तरफ से घेराबंदी कर दी गई है और उसके अंदर 4 आतंकियों को मार गिराया गया है.
खेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की है. खेल मंत्री विजय गोयल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. गोयल ने कहा, ‘‘हां हमने ध्यानचंद को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा है. उनके मरने के बाद ये सम्मान देना देश को उनकी सेवाओं के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.''
विकास, पैसा, छलांग लगाती जीडीपी के दावों के बावजूद किसान खेत में काम ना कर सड़क पर आंदोलन के लिए उतरने को मजबूर हो रहे हैं. रिकॉर्ड प्रोडक्शन, पैदावार के बावजूद देशभर के किसान नाराज है. जगह-जगह से आंदोलन, विरोध-प्रदर्शन की खबरें आ रही है. बीजेपी ने केंद्रीय सत्ता में आने से पहले किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने पर बीजेपी किसानों की आय दोगुना कर देगी. लेकिन हुआ यह कि एक ही साल में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई!
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में टैरर फंडिंग के मामले में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा जैसे कई शहरों में छापेमारी की है. एनआईए के लिए बड़ा प्रश्न यह है कि लैपटॉप, पेन ड्राइव्स और रेड में इस तरह की जो दूसरी डिवाइस बरामद हुई हैं, उनमें कौन से राज छिपे हैं? एनआईए के एक बड़े अधिकारी के अनुसार, सभी दस्तावेजों और सबूतों की पड़ताल में वक्त लगेगा और उसके बाद ही टेरर फंडिंग के बारे में नतीजे निकाले जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अभी तक 6 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए तो वहीं 4 मुकाबले नीरस तरीके से एकतरफा रहे. अभी तक पूरे टूर्नामेंट में लगातार बारिश हो ही रही है और आलम ये है कि बारिश के कारण 2006 और 2009 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है, वो भी बिना कोई मैच हारे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)