Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस: जब क्विंट रिपोर्टर को क्वॉरंटाइन किया गया

कोरोनावायरस: जब क्विंट रिपोर्टर को क्वॉरंटाइन किया गया

अबीरा धर को न्यूयॉर्क से वापस लौटने के बाद कस्तूरबा हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था

अबीरा धर
वीडियो
Updated:
(फोटो: अबीरा धर/क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: अबीरा धर/क्विंट हिंदी)
अबीरा धर क्विंट की एंटरटेनमेंट रिपोर्टर हैं

advertisement

(अबीरा धर क्विंट की एंटरटेनमेंट रिपोर्टर हैं. उन्हें न्यूयॉर्क से वापस लौटने के बाद मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में क्वॉरंटाइन किया गया था. उनका COVID-19 परीक्षण निगेटिव पाया गया. वो अपना अनुभव बता रही हैं)

मैं 9 मार्च को न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंची, जिसके बाद 11 मार्च को मेरे पास कॉल आया. डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या कोई लक्षण दिख रहे हैं, तो मैंने उनसे बोला कि मेरा गला खराब है. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा हॉस्पिटल में जाकर चेकअप करा लीजिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मैंने पूछा कि कोरोनावायरस का टेस्ट कहां कराना है? मुझे अच्छे तरीके से गाइड किया गया. वहां जाने के बाद करीब 10 लोग लाइन में खड़े थे. सब लोग मास्क पहने हुए थे. उन्होंने मुझसे सारी जानकारी मांगी. मुझे एक कार्ड बनाकर दिया गया और कहा गया कि एडमिट होना है. एडमिट होने का नाम सुनते ही मुझे लगा कि ये क्या हो गया.

(फोटो: अबीरा धर/क्विंट हिंदी)

मुझे फिर बताया गया कि टेस्ट के लिए एडमिट करना पड़ेगा क्योंकि जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता, हम आपको छोड़ नहीं सकते. टेस्ट का रिजल्ट आने में 24 घंटे लगते हैं.

आधे घंटे के इंतजार के बाद हमें वॉर्ड बॉय आकर वॉर्ड नंबर 9 में ले गया. वहां सेनिटाइजर और मास्क रखे हुए थे. घुसते ही हाथ सेनिटाइज करने के लिए कहा गया. बेड अलॉट करने के साथ ही चादर बदल दी गई. हमें उसके बाद कंबल भी दिया गया. फिर डॉक्टर ने आकर स्वॉब टेस्ट किया. यही इकलौता टेस्ट होता है और इसके रिजल्ट में थोड़ा वक्त लगता है.

(फोटो: अबीरा धर/क्विंट हिंदी)

हम इंतजार कर रहे थे. फिर मेरे पति मेरा खाना लेकर आए लेकिन उन्हें परिसर में आने की इजाजत नहीं थी. मैंने दरवाजे से ही खाना ले लिया. एक चीज जो बहुत चौंकाने वाली थी कि वॉर्ड बहुत साफ था. बाथरूम भी बहुत साफ था. 11 बजे रात को रिपोर्ट आई और रिपोर्ट में निगेटिव रिजल्ट आया लेकिन घर पर उसके बाद भी फॉलोअप कॉल आया, जो बहुत अच्छी चीज है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2020,02:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT