Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को कोरोनावायरस कहना बंद कीजिए’

‘नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को कोरोनावायरस कहना बंद कीजिए’

नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को कोरोनावायरस की वजह से निशाना बनाया जा रहा है

त्रिदीप के मंडल
वीडियो
Updated:
नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को कोरोनावायरस की वजह से निशाना बनाया जा रहा है
i
नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को कोरोनावायरस की वजह से निशाना बनाया जा रहा है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

कोरोनावायरस के प्रकोप के साथ ही एक वर्ग के लोगों को लगातार नस्ली हमले का शिकार होना पड़ रहा है. नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को किसी न किसी तरह निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें कोरोनावायरस बुलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जरा इन इन घटनाओं को ही देखिए

मणिपुर की एक लड़की को सुपरमार्केट में अपशब्द बोले गए. उसे ऐसा एहसास कराने की कोशिश की गई की कोरोनावायरस उसी की वजह से यहां आया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उसकी शक्ल चीन के लोगों से मिलती-जुलती थी.

दिल्ली के पंडारा रोड में एक रेस्टोरेंट से एक लड़की को इसलिए बाहर जाने के लिए कहा गया क्योंकि बाकि लोगों को उससे परेशानी थी. लोगों को संदेह था कि कोरोनावायरस इसकी वजह से ही आया. वो लड़की शिलॉन्ग की रहने वाली थी.

एक और घटना में मणिपुर की एक लड़की की दिल्ली के विजय नगर में वहां के लोगों से बहस हो गई. उसे कोरोनावायरस भी बुलाया गया.

इस तरह के नस्ली हमले के बाद, ‘गिल्टी’ फेम एक्टर तेनजिंग दलहा ने इस तरह की सोच वालों के लिए कुछ कहा है

मुझे कोरोनावायरस बुलाया गया, सिर्फ इसलिए कि हम थोड़े अलग दिखते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोनावायरस सिर्फ हमें ही निशाना बनाएगा या हम ही इसे फैलाते हैं. इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. इससे कोई भी संक्रमित हो सकता है. वायरस भेदभाव नहीं करता.
तेनजिंग दलहा, एक्टर

दिल्ली की घटना के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों पर नस्ली हमला करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Mar 2020,04:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT