advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में अपना दो दिनों का दौरा खत्म किया. उन्होंने रेवा में एक बड़ा रोड-शो किया जहां बैकंठपुर इलाके में एक बड़ी रैली के दौरान पीएम मोदी से राफेल डील पर कई सवाल किए.
गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत चित्रकुट के मशहूर कमटानाथ मंदिर में पूर्जा अर्चना करने के बाद की. उसके बाद उन्होंने सतना में एक रैली की. पिछले 10 दिनों में ये राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में दूसरा दौरा है. बीजेपी शासित इस राज्य में साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं.
क्विंट हिंदी ने रेवा के मतदाताओं से भी बातचीत की और इलाके के मुद्दों पर उनसे सवाल पूछे. बेरोजगारी और सड़क यहां पर सबसे बड़े दो मुद्दे हैं. रेवा के रहने वाले शुभम मिश्रा ने बताया कि 15 साल से सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने इलाके में सड़कों को नहीं सुधारा.
सतना, रेवा और चित्रकुट इलाकों में राहुल गांधी की रैलियों में अच्छी खासी भीड़ नजर आई. अगर ये भीड़ वोट में तब्दील होती है तो मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए वापसी करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)