advertisement
नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सूरत में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने सूरत के ‘पैर तोड़ दिए’.
कांग्रेस केंद्र सरकार की ओर से 8 नवंबर के दिन एक साल पहले लागू किए गए नोटबंदी के विरोध में यहां ‘काला दिवस’ मना रही थी. राहुल ने कटारगाम औद्योगिक विकास क्षेत्र में करघा कारखानों के कर्मचारियों और इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स से मुलाकात की.
राहुल ने कहा, “एक साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला किया गया था. सूरत के लोगों से बातचीत के दौरान मुझे बताया गया कि नोटबंदी और बाद में जीएसटी से सूरत के पैर टूट गए. उद्योग इन दो झटकों से बर्बाद हो गया. न सिर्फ यहां, बल्कि पूरे भारत में. लोग कहते हैं कि उनलोगों को धमकाया जा रहा है. लेकिन सच्चाई कभी दब नहीं सकती, ये बाहर आएगी.”
जीएसटी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा,
राहुल जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. गुजरात में ये उनका तीसरा दौरा है. वो यहां तीन दिन तक रहेंगे. राज्य में नौ और 14 दिसंबर को चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी जीएसटी के मुद्दे को खासकर व्यापारियों के बीच उठा रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)