advertisement
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत के बाद सियासत भी गर्म है. गुरुवार को मंदसौर में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत 29 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई.
इसके बाद राहुल गांधी राजस्थान की सीमा में पीड़ित परिवारों से मिले. उन्होंने कहा कि
इधर किसानों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा. शाजापुर और देवास में किसानों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी. हालांकि, मंदसौर में हालात में सुधार हुआ और वहां कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई.
लेकिन शाजापुर में किसानों ने जमकर उत्पात मचाया. कृषि उपज मंडी में प्याज की खरीदी शुरू होने से नाराज किसानों ने एक ट्रक और चार मोटर साइकिलों में आग लगा दी. किसानों ने एसडीएम राजेश यादव से मारपीट की. वहीं, देवास में आंदोलनकारियों ने एक ट्रक को आग लगा दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)