Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी गुजरात में बोले- GST मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’

राहुल गांधी गुजरात में बोले- GST मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’

राहुल ने कहा कि गुजरात में करोड़ों युवा हैं, मोदी जी ने इन्हें इतना तंग किया है कि ये शांत नहीं हो सकते.

द क्विंट
वीडियो
Published:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 
i
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 
(फोटो: ANI)

advertisement

गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और राज्य की बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि जीएसटी का मतलब 'गब्बर सिंह टैक्स' है, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया. राहुल ने कहा, "ये जो इनका जीएसटी है, ये आम आदमी पर बोझ है. ये जीएसटी नहीं है, ये गब्बर सिंह टैक्स है. जी फॉर गब्बर, एस फॉर सिंह, टी फॉर टैक्स."

राहुल ने कहा कि जीएसटी को जबरन देश पर थोपा गया है. उन्‍होंने कहा कि जीएसटी कांग्रेस का विचार था, लेकिन बीजेपी ने इसे उस तरह लागू नहीं किया. इस कारण आज के समय में जीएसटी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

युवा शांत नहीं हो सकते

राहुल ने कहा कि गुजरात में करोड़ों युवा हैं, मोदी जी ने इन्हें इतना तंग किया है कि ये शांत नहीं हो सकते. अल्पेश हैं, हार्दिक हैं, जिग्नेश हैं, वो शांत नहीं हो सकते हैं. इस आवाज को न दबाया जा सकता है, न खरीदा जा सकता है.

उन्होंने कहा आजादी के समयअंग्रेजों ने गांधीजी की आवाज को दबाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने तब के सुपरपावर को भगा दिया. अब यहां के युवा इस सरकार को भगा के दम लेंगे.

अमीरों का कर्ज माफ होता है, गरीबों का नहीं

पूरी तरह से अक्रामक मूड में नजर आ रहे राहुल गांधी ने हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ''सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ होता है, गरीबों का नहीं. पिछले साल 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये हिन्दुस्तान के बड़े उद्योगपतियों में बांट दिए गए. माल्या की कर्जमाफी पर उनके साथ नेगोशिएशन हो रहा है. गुजरात में नैनो बनाने के लिए 35 हजार करोड़ रुपए दिए गए. लेकिन गुजरात का किसान जिसने खून पसीना दिया, जब वो कर्ज माफ करने को कहता है, तो सरकार कहती है ये नहीं हो सकता.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT