advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे हैं. राहुल गांधी यहां अलग ही अंदाज में नजर आए. वहां के लोकल लोगों साथ राहुल गांधी भी नृत्य करते नजर आए. राहुल गांधी आदिवासी कलाकारों के साथ हाथों में ढोलक लिए झूमते हुए नजर आए.
27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय महोत्सव में देश के 25 राज्य और केंद्र शासित राज्यों के साथ ही 6 देशों के करीब 1350 से अधिक कलाकार अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.
राहुल गांधी ने वहां अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर नसीहत दी है. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘सभी धर्मों-जातियों को साथ लाए बिना आर्थिक तरक्की नहीं हो सकती’. राहुल गांधी ने बताया कि भारत की इकनॉमी की तरक्की का रास्ता क्या हो. एक तरह से उन्होंने सरकार के काम करने के तरीके पर भी सवाल दागा है. नागरिकता संशोधन कानून लाने के बाद से ही सरकार पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में राहुल ने धार्मिक भेदभाव के आरोप और अर्थव्यवस्था को जोड़कर सरकार को चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- सभी धर्मों-जातियों को साथ लिए बिना इकनॉमी नहीं चल सकती:राहुल गांधी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)