Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजदीप सरदेसाई की जुबानी: CNN-IBN के 9 साल और राघव बहल की कहानी

राजदीप सरदेसाई की जुबानी: CNN-IBN के 9 साल और राघव बहल की कहानी

एक दिन अचानक एनडीटीवी से राजदीप ने इस्तीफा दे दिया और फिर एक नई पारी की शुरुआत- ये उसी नई पारी की कहानी है

त्रिदीप के मंडल
वीडियो
Published:
राजदीप सरदेसाई. (फोटो: द क्विंट)
i
राजदीप सरदेसाई. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

2005 के मध्य में भारत के सामान्य अंग्रेजी समाचार चैनल उठापटक के दौर से गुजर रहे थे. तब तक एनडीटीवी 24X7 भारत में इकलौता नं. 1 अंग्रेजी समाचार चैनल था. लेकिन उसी साल अप्रैल में चैनल के स्टार एंकर-रिपोर्टर राजदीप सरदेसाई ने चैनल छोड़ दिया.

उन्होंने सीएनएन-आईबीएन शुरू करने के लिए नेटवर्क18 के राघव बहल के साथ हाथ मिलाया.

एनडीटीवी  को एक योग्य प्रतिद्वंद्वी मिला जिसने मार्च 2006 में तख्ता पलट करते हुए उसे नं.1 के स्लॉट से खिसका दिया. राजदीप सरदेसाई ने एडिटर-इन-चीफ के रूप में 9 साल तक सीएनएन-आईबीएन का नेतृत्व किया.

नई किताब ‘नेटवर्क18- द आॅडेसियस स्टोरी आॅफ अ स्टार्टअप, दैट बिकेम अ मीडिया इंपायर ‘ में राजदीप ने सीएनएन-आईबीएन में अपने कार्यकाल और टीवी18 के फाउंडर राघव बहल के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बताया है.

इस किताब की पोर्टफोलियो पेंगुइन पब्लिशर्स ने प्रकाशित की है. 19 सितंबर 2016 को किताब औपचारिक रूप से लॅान्च किया जाएगा. इस किताब की एडवांस प्रतियां बुक स्टोर्स पर और ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

कैमरा: संजय देब

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT