Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगीजी धीरे-धीरे..महिलाओं को ऐसे देखेंगे, तो राजधर्म का क्‍या होगा

योगीजी धीरे-धीरे..महिलाओं को ऐसे देखेंगे, तो राजधर्म का क्‍या होगा

“मर्द में औरत के गुण आ जाएं तो वो देवता हो जाता है और औरतों में मर्द के गुण आ जाएं तो वो राक्षस हो जाती हैं.”

कौशिकी कश्यप
वीडियो
Updated:


(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' के एजेंडे पर काम करने का दावा कर रही है.

लेकिन सीएम योगी की वेबसाइट कुछ और ही बयां कर रही है. वेबसाइट का लिंक yogiadityanath.in खोलने पर गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और यूपी के सीएम की वेबसाइट ओपन होती है. इस वेबसाइट के लेख सेक्शन में दिए गए कुछ लेख ऐसे भी हैं, जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी के 'सबका साथ-सबका विकास' वाले एजेंडे से मेल नहीं खाते हैं.

खासकर हम महिलाओं को शिकायत है. लेख में योगी ने कहा है कि नियंत्रित महिलाएं ही महान लोगों को जन्म दे सकती हैं और उनका पालन पोषण कर सकती हैं. इनमें से ज्यादातर लेख 2014 के हैं. वेबसाइट पर एक लेख है 'मातृशक्ति: भारतीय शक्ति के संदर्भ में' उसमें लिखा है:

  • हमारे शास्त्रों में महिलाओं की महानता बताई गई है, लेकिन साथ ही उनके महत्व और उनकी मर्यादा को देखत हुए उन्हें सुरक्षा देने की जरूरत का उल्लेख भी किया गया है. अगर आप ऊर्जा को स्वतंत्र और अनियंत्रित छोड़ दें तो यह बेकार और विध्वंसक हो जाती हैं. ठीक उसी तरह शक्ति स्वरूपा स्त्री को वस्तुत: स्वतंत्रता की नहीं, बल्कि सुरक्षा और निर्देशन के साथ एक सार्थक भूमिका की आवश्यकता होती है.
  • स्त्री सर्वथा स्वतंत्र या मुक्त छोड़ने योग्य नहीं है.
  • नियंत्रित और सुरक्षित महिला शक्ति ही महान लोगों को जन्म देकर उनका पालन पोषण करेगी और आवश्यकता पड़ने पर घर से निकलकर युद्धभूमि में जाकर दुष्ट शक्तियों का विनाश करेगी.

वैसे, योगी के विचारों से ठीक उलट कई ऐसी ‘अनियंत्रित महिलाएं’ हैं जिन्होंने महान, सक्सेसफुल बच्चों को जन्म दिया, पाला और बड़ा किया है.

ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता, सिंगल मदर - अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को एक नामी फैशन डिजाइनर बनाया. तनुजा फिल्म स्टार..काफी सिगरेट भी पीती थीं. जिन्हें इस वजह से शायद आप बिगड़ी औरत मानें, उनकी बेटी काजोल इंटस्ट्री की टाॅप एक्ट्रेस बनीं. और भी कई उदाहरण हैं. स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू – वो भी सिंगल पेरेंट थीं, उनकी बेटी पद्मजा नायडू भी फ्रीडम फाइटर थी और बंगाल की गवर्नर भी रहीं.

अगर कोई महिला ये चुने कि वो बच्चे चाहती ही नहीं है, तो उस चाॅइस का भी आज सम्मान किया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा वेबसाइट में लिखा है मर्द में औरत के गुण आ जाएं, तो वो देवता हो जाता है और औरतों में मर्द के गुण आ जाएं, तो वो राक्षस हो जाती हैं.

इंदिरा नूई - पेप्सीको की सीईओ – अरबों डाॅलर की कंपनी संभाल रही हैं, गीता– बबीता फोगाट, जो देश के लिए कुश्ती में मेडल ला रही हैं…. इन औरतों में देवता की शक्ति है या राक्षसी अवगुण?

पुलिस, आर्मी, पायलट बन रही हैं औरतें, क्या इनमें भी भरे हुए हैं राक्षस वाले अवगुण?

योगी के विचार कहते हैं कि महिलाओं को मर्दों की तरह बनाने में कई खतरे हैं. घर बर्बाद हो जाता है इससे. मतलब सिगरेट-शराब मर्द पिएं, तो सही और परिवार सलामत. वहीं औरतों ने छू लिया, तो घर बर्बादी का सारा दोष उनपर ??

योगी आदित्यनाथ जी भले ही बीजेपी ने आपको अपने सूबे का सीएम बना दिया गया हो , लेकिन अब अपने ताजा दावे के अनुरूप अपनी इमेज सबके सीएम की बनानी होगी. तय कर लीजिए कि आपको YOGIADITYANATH.IN वाले योगी बने रहना है या यूपी का एक कुशल मुख्यमंत्री.

वीडियो एडिटर: मोहम्‍मद इरशाद आलम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Mar 2017,10:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT