advertisement
उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' के एजेंडे पर काम करने का दावा कर रही है.
लेकिन सीएम योगी की वेबसाइट कुछ और ही बयां कर रही है. वेबसाइट का लिंक yogiadityanath.in खोलने पर गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और यूपी के सीएम की वेबसाइट ओपन होती है. इस वेबसाइट के लेख सेक्शन में दिए गए कुछ लेख ऐसे भी हैं, जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी के 'सबका साथ-सबका विकास' वाले एजेंडे से मेल नहीं खाते हैं.
खासकर हम महिलाओं को शिकायत है. लेख में योगी ने कहा है कि नियंत्रित महिलाएं ही महान लोगों को जन्म दे सकती हैं और उनका पालन पोषण कर सकती हैं. इनमें से ज्यादातर लेख 2014 के हैं. वेबसाइट पर एक लेख है 'मातृशक्ति: भारतीय शक्ति के संदर्भ में' उसमें लिखा है:
वैसे, योगी के विचारों से ठीक उलट कई ऐसी ‘अनियंत्रित महिलाएं’ हैं जिन्होंने महान, सक्सेसफुल बच्चों को जन्म दिया, पाला और बड़ा किया है.
ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता, सिंगल मदर - अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को एक नामी फैशन डिजाइनर बनाया. तनुजा फिल्म स्टार..काफी सिगरेट भी पीती थीं. जिन्हें इस वजह से शायद आप बिगड़ी औरत मानें, उनकी बेटी काजोल इंटस्ट्री की टाॅप एक्ट्रेस बनीं. और भी कई उदाहरण हैं. स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू – वो भी सिंगल पेरेंट थीं, उनकी बेटी पद्मजा नायडू भी फ्रीडम फाइटर थी और बंगाल की गवर्नर भी रहीं.
अगर कोई महिला ये चुने कि वो बच्चे चाहती ही नहीं है, तो उस चाॅइस का भी आज सम्मान किया जाता है.
इसके अलावा वेबसाइट में लिखा है मर्द में औरत के गुण आ जाएं, तो वो देवता हो जाता है और औरतों में मर्द के गुण आ जाएं, तो वो राक्षस हो जाती हैं.
इंदिरा नूई - पेप्सीको की सीईओ – अरबों डाॅलर की कंपनी संभाल रही हैं, गीता– बबीता फोगाट, जो देश के लिए कुश्ती में मेडल ला रही हैं…. इन औरतों में देवता की शक्ति है या राक्षसी अवगुण?
पुलिस, आर्मी, पायलट बन रही हैं औरतें, क्या इनमें भी भरे हुए हैं राक्षस वाले अवगुण?
योगी के विचार कहते हैं कि महिलाओं को मर्दों की तरह बनाने में कई खतरे हैं. घर बर्बाद हो जाता है इससे. मतलब सिगरेट-शराब मर्द पिएं, तो सही और परिवार सलामत. वहीं औरतों ने छू लिया, तो घर बर्बादी का सारा दोष उनपर ??
योगी आदित्यनाथ जी भले ही बीजेपी ने आपको अपने सूबे का सीएम बना दिया गया हो , लेकिन अब अपने ताजा दावे के अनुरूप अपनी इमेज सबके सीएम की बनानी होगी. तय कर लीजिए कि आपको YOGIADITYANATH.IN वाले योगी बने रहना है या यूपी का एक कुशल मुख्यमंत्री.
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)