advertisement
भारत 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. हम इस नेशनल हॉलिडे का लुत्फ उठा सकते हैं या फिर गणतंत्र दिवस के परेड देखने के लिए कुछ समय निकाल सकते हैं - लेकिन क्या हम वास्तव में इस दिन के राजनीतिक महत्व को जानते हैं? इस मौके पर द क्विंट मुंबई की सड़कों पर निकला और हमने कुछ आम लोगों (जो कैमरा पर आने को राजी हुए ) से भारतीय संविधान के बारे में कुछ सवाल पूछे.
'संविधान का पिता कौन है?' से लेकर 'हमारे संविधान में कितने आर्टिकल हैं?'- हमने कई सवाल पूछे हैं. वीडियो देखिये और जानिए कि 'हम, भारत के लोग' वास्तव में हमारे देश के गणतंत्र दिवस मनाने के पीछे के कारणों और अपने संविधान को कितना जानते हैं.
वीडियो एडिटर: वीरू कृष्णन मोहन
(यह आर्टिकल भारत के गणतंत्र होने के 73 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए क्विंट की 'संविधान को जानिए' सीरीज का हिस्सा है. पूरी सीरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें.)
वैसे आप क्विंट हिंदी की विशेष पेशकश "संविधान को जानिए" का यह विशेष क्विज भी खेल सकते हैं और घर बैठे क्विंट मेंबरशिप जीत सकते हैं. आपको कुछ नहीं करना, बस नीचे दिए लिंक कर क्लिक करें और भारतीय संविधान से जुड़ें 20 सवालों का जवाब दें और क्विंट मेंबरशिप जीत लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)