Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ड्रग्स में रिया की गिरफ्तारी, क्या सजा हो सकती है?

ड्रग्स में रिया की गिरफ्तारी, क्या सजा हो सकती है?

रिया चक्रवर्ती को NCB ने 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है

वकाशा सचदेव
वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

रिया चक्रवर्ती को NCB ने 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस का Sushant Singh की आत्महत्या के लिए उकसाने से कोई सम्बंध नहीं है. जैसा कि रिया का परिवार दावा कर रहा था कि रिया सुशांत सिंह के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉन्डरिंग कर रही थीं. सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग सप्लाई करने के केस में ये गिरफ़्तारी हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. उनकी ज़मानत याचिका भी खारिज कर दी गयी है.

असल में केस है क्या?

NCB ने अगस्त में ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार किया था.उन्हीं से रिया के भाई शोविक से उनके सम्बन्धों का खुलासा हुआ. शोविक पर SSR के लिए ड्रग की खरीद में शामिल होने का आरोप है. आरोप है कि वो ही सुशांत के लिए उनके घरेलू नौकरों को ड्रग्स खरीद कर देते थे.

इसके अलावा रिया ड्रग्स के लिए पैसे का पेमेंट करती थीं. कभी-कभी किस क्वालिटी का ड्रग लाना है यह भी बताती थीं.रिया से पूछताछ के बाद पता चला की वो इन सब से जुड़ी हुई हैं. NCB को यह भी लगा की रिया 'ड्रग सिंडिकेट की सक्रिय सदस्य' हैं.

NDPS एक्ट के तहत कौन-कौन अपराध शामिल?

नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट यानी NDPS एक्ट 1985 के मुताबिक NCB ने रिया पर 8, 20, 22, 27A, 28, 29 धाराएं लगाईं.

  • धारा 28 & 29-उकसाने और साजिश
  • धारा 8 - सामान्य प्रक्रिया
  • धारा 20 - गांजा, चरस
  • धारा 22 - साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस
  • धारा 27A -वित्तीय अवैध गतिविधियां

रिया को क्या सजा मिल सकती है?

NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स की मात्रा पर सजा दी जाती है. अगर कम मात्रा हो तो रिया को ज़मानत मिल सकती है. लेकिन अगर मात्रा ज्यादा हो तो उसी मुताबिक सजा दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT