Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दो शहरों में ATM की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

दो शहरों में ATM की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

गार्ड की समझदारी और बहादुरी से बदमाश कैश लूटने में नाकाम रहे.

द क्विंट
वीडियो
Published:
एक जगह गार्ड की समझदारी और बहादुरी से बदमाश कैश लूटने में नाकाम रहे.
i
एक जगह गार्ड की समझदारी और बहादुरी से बदमाश कैश लूटने में नाकाम रहे.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

इस हफ्ते दिल्ली से लेकर राजस्थान तक दो एटीएम लूट के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में एक जांबाज गार्ड ने अपनी बहादुरी से एटीएम लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. लेकिन राजस्थान के बूंदी में बदमाश पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में ATM लूट की कोशिश नाकाम

दिल्ली के माजरा डबास इलाके में दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एटीएम मशीन से पैसे लूटने की कोशिश की. लेकिन गार्ड की समझदारी और बहादुरी से बदमाश कैश लूटने में नाकाम रहे. गार्ड के विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी. साथ ही गार्ड की बंदूक लेकर फरार हो गए. गोलीबारी और लूटपाट की पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

गोली लगने के बावजूद गार्ड बदमाश से उलझा रहा. तब ही दूसरा बदमाश बाइक से उतरकर एटीएम के अंदर मौजूद कर्मचारी को बाहर बुलाने लगा. अंदर मौजूद कर्मचारी बाहर निकलकर धीरे-धीरे वहां से भाग गया. लेकिन इन सबके बीच सिक्योरिटी गार्ड बदमाशों से लड़ता रहा और बदमाशों को पैसा लूटने से रोकने लगा. विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड की बंदूक लूट ली और हवा में गोली चलाते हुए बिना पैसे लिए वहां से भाग निकले.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 394/397 और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है.

घायल गार्ड को पुलिस ने वाल्मीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टर के मुताबिक गार्ड अब खतरे से बाहर है.

राजस्थान के बूंदी में चोर उखाड़ ले गए ATM

राजस्थान में भी बदमाशों ने इस हफ्ते एक बड़ी एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया. राजस्थान के बूंदी में 5 लाख रुपये से भरा एटीएम बदमाश 10 मिनट के भीतर उखाड़ कर ले गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हुई है और यहां कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तालाश में जुटी है. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 4 चोर एटीएम उखाड़ कर ले जा रहे हैं. ये एटीएम चोर बोरे में भरकर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें-

ग्रेटर नोएडा में BJP नेता समेत 3 की दिनदहाड़े हत्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT