advertisement
संसद में गुरुवार को नोटबंदी के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. आलम ये रहा कि विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी के फैसले की तुलना उरी हमले से कर दी. उन्होंने कहा कि जितने लोग उरी हमले में नहीं मरे, उससे ज्यादा लोग तो इस फैसले की वजह से मर गए.
आजाद ने कहा कि अब तक चालीस लोगों की मौत हो चुकी है, इसका जिम्मेदार और कोई नहीं पीएम मोदी और बीजेपी है.
इस पर बीजेपी की तरफ से वेंकैया नायडू ने मोर्चा संभाला और विपक्ष को जवाब दिया. इसके बाद गुलाम नबी ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)