Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘रुख’ रिव्यू: बजट भले हो कम, लेकिन फिल्म के कंटेट में है दम

‘रुख’ रिव्यू: बजट भले हो कम, लेकिन फिल्म के कंटेट में है दम

फिल्म में मनोज वाजपेयी समेत सभी कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है

स्तुति घोष
वीडियो
Published:
फिल्म रुख का रिव्यू
i
फिल्म रुख का रिव्यू
(फोटो: The Quint)

advertisement

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर अतानु मुखर्जी की फिल्म 'रुख' रिलीज हो रही है. जोकि एक थ्रिलर फिल्म है. रुख यानी कि डायरेक्शन बॉलीवुड को बहुत ही अच्छी डायरेक्शन में लेकर जा रहा है. इस फिल्म का बजट भले ही बहुत कम है लेकिन कंटेट और टेलेंट दमदार है.

फिल्म देखने से ऐसा लगता है कि किसी ने बहुत प्यार से कहानी लिखी है. पहले बता दें, फिल्म में मुख्य किरदार मनोज वाजपेयी, आदर्श गौरव, स्मिता तांबे और कुमुद मिश्रा ने निभाया है. मनीष मुंद्रा प्रॉड्युसर हैं. डायरेक्टर और लेखक अतानु मुखर्जी हैं. मोहन खनन सिंगर हैं.

फिल्म में मनोज वाजपेयी और स्मिता तांबे पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन वो खुश नहीं होते हैं. इस दौरान उन दोनों के साथ बहुत कुछ होता है. जैसे- कार हादसा, दोस्त और बिजनेस पार्टनर कुछ अजीब सी प्लानिंग कर रहे होते हैं.

फिल्म की सबसे सही चीज ये है कि इसमें सभी एक्टर्स असली किरदार निभाने की कोशिश कर रहे हैं. मनोज वाजपेयी की एक्टिंग हर एक फिल्म में शानदार रही है. स्मिता तांबे की एक्टिंग भी बहुत अच्छी है. कुमुद मिश्रा की एक्टिंग भी आपको निराश नहीं करेगी. बिजनेस पार्टनर के रूप में उन्होंने बहुत सही काम किया है. इसके अलावा भूषण विकास जैसे दूसरे कलाकारों ने भी बहुत अच्छी एक्टिंग की है. इन सारे दिग्गजों के बाबजूद युवा एक्टर आदर्श गौरव का रोल कहीं छिपा-छिपा सा नहीं लगता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म में आदर्श गौरव ने मनोज वाजपेयी के बेटे (ध्रुव) की भूमिका निभायी है. ध्रुव जब कैमरे में देख रहा होता है, तो हमारे दिलों की धड़कन ऑटोमेटिकली बढ़ जाती है. वो बहुत ही ध्यान लगाकर कैमरे में देख रहा होता है. फिल्म देखने में वाकई मजेदार है.

देखिए नेता हो या पिक्चर, हमारे नसीब में वही आते हैं, जिसके हम लायक होते हैं. इस फिल्म में न कोई आइटम सॉन्ग है न जबरदस्ती की कोई बाहरी लोकेशन. लेकिन अगर आप बॉलीवुड से कुछ नई कहानी या नई परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं, तो ये ‘रुख’ जरूर देखिगा.

हम इस फिल्म को हम 5 में से 4 क्विंट देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT