advertisement
रूसी विमान दुर्घटना की जांच के लिए बनाए गए आपातकालीन आयोग का एक दल मिस्र के सिनाई क्षेत्र में जांच कर रहा है.
रूसी जांचकर्ता ने विमान हादसे के बारे में कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि आसमान में उड़ते हुए ही विमान के दो टुकड़े हो गए. ऐसा इस आधार पर कहा जा सकता है क्योंकि विमान का मलबा सिनाई रेगिस्तान में एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है.
उन्होंने कहा कि विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और जल्द ही हादसे के सही कारणों का पता चल जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)