Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP के संभल में SP नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या- वीडियो वायरल

UP के संभल में SP नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या- वीडियो वायरल

एसपी नेता का आरोपी के साथ सड़क को लेकर हुआ विवाद

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
एसपी नेता का आरोपी के साथ सड़क को लेकर हुआ विवाद
i
एसपी नेता का आरोपी के साथ सड़क को लेकर हुआ विवाद
(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

advertisement

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दिनदहाड़े गोलियां चली हैं. इस बार संभल जिले में समाजवादी पार्टी के नेता छोटे लाल दिवाकर और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है. सिर्फ इतना ही नहीं ये पूरा गोलीकांड कैमरे में भी कैद हुआ है. जिसे खुद समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में बन रही एक सड़क को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने अचानक राइफल से फायर कर दिया. जिसमें समाजवादी पार्टी के दलित नेता और उसके बेटे की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये पूरा मामला संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र का है. जहां एक गांव में सड़क निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एसपी नेता और दूसरे पक्ष के बीच जमकर बहस हुई. दूसरे पक्ष के दोनों लोगों के हाथों में राइफल थी. मामला पहले तो शांत होता दिखा, लेकिन बाद में दूसरे पक्ष ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. आस-पास मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है. जिसमें पूरी कहानी है.

समाजवादी पार्टी की तरफ से पहले इस घटना का सिर्फ वीडियो ट्वीट किया गया. जिसमें यूपी डीजीपी को टैग किया गया. इसके बाद पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट हुआ, जिसमें लिखा गया,

“हत्यारी सरकार! BJP के सत्ता संरक्षित गुंडे कर रहे जनता की आवाज उठाने वालों पर प्रहार! संभल के दलित नेता एवं चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी श्री छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद! परिजनों के प्रति संवेदना! हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय!”
समाजवादी पार्टी

इस दिनदहाड़े हुई हत्या के बात सोशल मीडिया पर कई लोगों के रिएक्शन भी आए हैं. जिनमें लोग इसे काफी भयानक और चौंकाने वाली घटना बता रहे हैं.

बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. हालांकि कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल गरमा चुका है. जिसे देखते हुए वहां भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. छोटे लाल दिवाकर इस इलाके से सपा प्रत्याशी भी रह चुके हैं और फिलहाल उनकी पत्नी प्रधान है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 May 2020,03:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT