Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ऑड-ईवन दोबारा’ पर है दिल्लीवालों की मिली-जुली राय

‘ऑड-ईवन दोबारा’ पर है दिल्लीवालों की मिली-जुली राय

आज से शुरू है दिल्ली में ऑड-ईवन- 30 अप्रैल तक चलेगा

प्रशांत चाहल
वीडियो
Updated:


ज्यादातर लोग इसे एक सफल प्लान मानते हैं (फोटो: द क्विंट)
i
ज्यादातर लोग इसे एक सफल प्लान मानते हैं (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

आज से दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन प्लान लागू किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की मानें, तो प्रदूषण में कमी लाने के लिए ऑड-ईवन प्लान का दूसरा चरण लॉन्च किया गया है.

‘द क्विंट’ ने इस बारे में दिल्ली के कुछ लोगों से बात की और ऑड-ईवर पर उनकी राय जानी.

अबकी बार किसे मिलेगी छूट

  • 15 दिन चलने वाले इस ऑड-ईवन पार्ट टू में भी महिलाओं को छूट दी गई है.
  • साथ ही जिस निजी कार में स्कूल ड्रेस में बच्चे हों उनको छूट मिलेगी.

ये ऐलान खुद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया. इस बदलाव पर दिल्ली के लोगों की राय बंटी हुई है. हालांकि ज्यादातर लोग इसे एक सफल प्लान मानते हैं.

स्कूली बच्चों की गाड़ी मसले पर असमंजस में है सरकार

फिर भी ऑड ईवन पार्ट टू में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि सरकार ये कैसे तय करेगी कि कौन वाकई में स्कूली बच्चे को ले जाने में लगा है और कौन बस यूं ही झूठ बोल रहा है. खुद सरकार के लिए इसका जवाब आसान नहीं है, इसलिए सरकार समय ले रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2016,01:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT