advertisement
मुंबई के नालासोपारा में सनातन संस्था से जुड़े एक पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी चरमपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है और इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए.
शरद पवार का पूरा इंटरव्यू: 2019 में बदलाव चाहती है जनता, विपक्षी गठबंधन की बनेगी सरकार: पवार
क्विंट के खास शो राजपथ में एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा
शरद पवार ने कहा कि उन्हें खुशी है कि महाराष्ट्र एटीएस निष्पक्ष जांच कर रही है और चरमपंथियों के खिलाफ सख्ती से कदम उठा रही है. लेकिन इसे यहीं रुकना नहीं चाहिए और गहराई में जाकर काम करना चाहिए.
दरअसल, मुंबई से सटे नालासोपारा में महाराष्ट्र ATS ने सनातन संस्था से जुड़े एक पदाधिकारी वैभव राउत को गिरफ्तार किया था. ATS ने शुक्रवार को वैभव राउत के घर और दुकान पर छापा मारा. इसमें 20 देसी बम, 2 जिलेटिन स्टिक, 4 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 22 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में बम बनाने से जुड़े सामान बरामद किए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)