Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अजित पवार ने समर्थक से छीना माइक, जानें शरद पवार के इस्तीफे के बाद क्या हुआ?

अजित पवार ने समर्थक से छीना माइक, जानें शरद पवार के इस्तीफे के बाद क्या हुआ?

कार्यक्रम के दौरान ऐसी कई घटनाएं हुई जिससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>सुबह के इस्तीफे के बाद, शरद पवार शाम को पुनर्विचार करने पर सहमत हुए</p></div>
i

सुबह के इस्तीफे के बाद, शरद पवार शाम को पुनर्विचार करने पर सहमत हुए

Image- Quint Hindi

advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के छह घंटे बाद ही पुनर्विचार करने और अगले कुछ दिनों में अपने अंतिम निर्णय की घोषणा करने पर सहमति व्यक्त की, उनके भतीजे अजीत पवार ने यह जानकारी दी.

अजीत पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा, "हम सभी नेताओं ने उनसे मुलाकात की है और उन्हें इस मुद्दे पर आश्वस्त किया है. पवार साहब फिर से विचार करने के लिए सहमत हो गए हैं. उन्हें अपना निर्णय लेने के लिए 2-3 दिन का समय दें."

जाहिर तौर पर पद छोड़ने के फैसले के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों से नाराज 83 वर्षीय पवार ने अपने वरिष्ठ नेताओं से कहा कि

यदि वह जिद्दी हैं, तो मैं और भी अधिक अडिग हूं. उन्होंने आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, राज्य भर के विभिन्न पदाधिकारियों के इस्तीफे, खून से पत्र लिखने वाले लोगों पर भी गुस्सा दिखाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंगलवार को दोपहर से राष्ट्रीय राजनीति में उठे राजनीतिक तूफान पर अजीत पवार ने कहा कि पार्टी का काम हमेशा की तरह चलता रहेगा और किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा. शरद पवार और अन्य नेताओं ने वाईबी चव्हाण सभागार और राज्य के अन्य हिस्सों के पास बैठे अपने सभी पार्टी कार्यकतार्ओं से अपील की कि वे अपने सभी विरोध प्रदर्शनों को बंद कर दें और शांति से घर चले जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT