Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टॉकिंग के खिलाफ लड़ाई से जुड़े शशि थरूर, कहा-इस पर बात जरूरी

स्टॉकिंग के खिलाफ लड़ाई से जुड़े शशि थरूर, कहा-इस पर बात जरूरी

थरूर ने कहा कई अपराधों को बढ़ावा देता है स्टॉकिंग

वकाशा सचदेव
वीडियो
Updated:
स्टॉकिंग के खिलाफ मुहिम में क्विंट के साथ जुड़े सांसद शशि थरूर
i
स्टॉकिंग के खिलाफ मुहिम में क्विंट के साथ जुड़े सांसद शशि थरूर
(फोटो: क्विंट)

advertisement

क्विंट, कुछ समय से एक अभियान चला रहा है- Talking Stalking. इस मुहिम का मकसद स्टॉकिंग से लड़ने वाली महिलाओं और पुरुषों को चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करना है. वो अपनी कहानियां हमसे बांटें और बाकी दुनिया तक पहुंचाएं. आपकी तरफ से हमें कई ऐसी कहानियां मिलीं जो चौंकाती भी थीं और डराती भी थीं. तब हमने फैसला किया कि इस बारे में कुछ अहम कदम उठाए जाएं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने एडवोकेट कामिनी जायसवाल के सहयोग से एक प्रस्ताव तैयार किया. इसमें इस बात पर चर्चा की गई है कि स्टॉकिंग को गैर-जमानती अपराध बनाने के लिए आपराधिक कानून में क्यों और किस तरह के बदलाव की जरूरत है.

स्टॉकिंग गैर-जमानती अपराध बनता है तो न सिर्फ इस मुद्दे को ज्यादा गंभीरता से लिया जाएगा बल्कि स्टॉकिंग के अपराधी को जमानत मिलने से पहले कठोर न्यायिक प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. ताकि, स्टॉकर, पीड़ित पर किसी भी तरह का हमला न कर सके

स्टॉकिंग पर बात बेहद जरूरी: शशि थरूर

सांसद शशि थरूर, क्विंट की इस मुहिम के साथ जुड़े हैं. थरूर की टीम के साथ मिलकर, क्विंट ने एक प्राइवेट मेंबर बिल का मसौदा तैयार किया है. इस मसौदे को संसद कों सौंप दिया गया है. उम्मीद है कि बजट सत्र में इसे पेश किया जा सकेगा. इससे पहले भी कई मुद्दों पर संसद में वो प्राइवेट बिल के तौर पर अपनी बात रख चुके हैं, जिसमें आईपीसी की धारा 377 में सुधार की बात शामिल है.

क्विंट से खास बातचीत में सांसद थरूर ने कहा:

स्टॉकिंग के साथ, प्राइवेट बिल के मसौदे में सेक्शन 354ए(अनचाहा यौन संपर्क), 354सी (तांका-झांकी)और 354डी (स्टॉकिंग की परिभाषा) में सुधार का प्रस्ताव भी किया गया है. इस ड्राफ्ट में स्टॉकिंग को जेंडर-न्यूट्रल बनाने और वर्मा कमेटी की सिफारिशों को अपनाने पर भी जोर है. 

‘कई अपराधों को बढ़ावा देता है स्टॉकिंग’

क्विंट के साथ बातचीत के दौरान थरूर ने कहा कि स्टॉकिंग के अपराध को गलत चश्मे से देखने की आदत बनी हुई है. जिसे लोग बिना किसी नुकसान की घटना भर समझते हैं, सच इससे बेहद अलग है. स्टॉकिंग न सिर्फ अपने आप में अपराध है बल्कि ये कई अपराधों को बढ़ावा देने का काम करता है.

आप भी जुड़ सकते हैं, स्टॉकिंग को गैर-जमानती बनाने की क्विंट की मुहिम से. वर्णिका कुंडू के साथ शुरू की गई इस याचिका पर दस्तखत करके आप इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.

कैमरापर्सन- अभय शर्मा, शिवकुमार मौर्य, चंदन कश्यप

वीडियो एडिटर- राहुल सांपुई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2018,07:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT