advertisement
अमेरिका के टेक्सस में 7 अक्टूबर को गायब हुई 3 साल की शेरीन मैथ्यू की मौत हो गई थी. शेरीन को उसके पिता ने दूध न खत्म करने पर सजा के रूप में घर से बाहर खड़ा कर दिया था. इसी दौरान वह गायब हो गई. आपको बता दें कि शीरीन का असली नाम सरस्वती था. शेरीन बिहार के नालंदा स्थित मदर टेरेसा अनंत सेवा संस्थान एनजीओ में रहती थी. उसे पिछले साल ही 23 जून को एक अमेरिकन दंपती ने गोद लिया था.
एक गिरफ्तारी हलफनामे के मुताबिक, बच्ची के पिता वेस्ले मैथ्यूज (37) ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह 3 बजे दूध नहीं पीने के कारण सजा देने के लिए उन्होंने बच्ची को घर के पास एक पेड़ के बगल में खड़ा कर दिया था. सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पेड़ घर से एक गली छोड़कर है.
क्विंट शेरीन के अनाथालय पहुंचा और केयर टेकर्स से बात की. वहां बताया गया कि वो काफी हंसमुख बच्ची थी. जब शेरीन एनजीओ से गई थी तो उनकी केयर टेकर बहुत रोई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)