advertisement
पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश के परिवार ने हत्या की जांच को लेकर अपनी कुछ इच्छाएं जताई हैं. गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा कि गौरी नक्सलियों के पुनर्वास के लिए काम कर रही थीं. इसलिए इस एंगल से भी मामले की जांच होनी चाहिए.
वहीं गौरी की बहन कविता लंकेश ने कहा कि हत्यारे का पकड़ा जाना जरूरी है लेकिन उससे भी अहम है उनकी आवाज का जिंदा रहना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)