advertisement
राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को पहली बार बीजेपी नेता व पूर्व इंडियन क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा देने का कारण बताया. लेकिन बीजेपी छोड़ने या फिर आम आदमी पार्टी जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने सलमान को चिंकारा और काले हिरण के शिकार के 2 मामलों में बरी कर दिया है.
सलमान पर 4 चिंकारा के शिकार का आरोप था और निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी. सलमान को 18 साल बाद यह राहत मिली है.
भारत का पारंपरिक खेल कबड्डी आज धमाल मचा रहा है. यह अब गांव का खेल नहीं रह गया है और इसका श्रेय प्रो कबड्डी लीग को जाता है. इस लीग का चौथे सीजन में भी इस खेल और खिलाड़ियों का धमाल जारी है.
हालांकि, पारंपिक कबड्डी से हटकर इसमें कुछ बदलाव लाए गए हैं. इस बदलाव के बारे में क्विंट हिंदी ने बात की हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए कबड्डी की आवाज बन चुके कमेंटेटर सुनील तनेजा और पिछले सीजन की विजेता टीम पटना पायरेट्स के खिलाड़ियों के साथ.
यूं तो पुणे को देश की ‘संस्कारधानी’ कहा जाता है, लेकिन हाल के वक्त में ये ‘क्राइम सिटी’ के तौर पर उभरता नजर आ रहा है.
पिछले सप्ताह ही दत्ता फुगे उर्फ ‘गोल्ड मैन’ को उनके बेटे के सामने पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला गया. ये हत्या लेन-देन को लेकर हुई है, लेकिन इससे शहर के संगठित अपराध के बारे में बहुत कुछ निकल कर सामने आता है.
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान संसद के भीतर फेसबुक लाइव वीडियो के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 3 अगस्त तक उनके संसद में आने पर रोक लगा दी है.
इसके अलावा स्पीकर ने 9 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है, जो मामले की पूरी जांच करके 3 अगस्त को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)