advertisement
यूपी एसटीएफ ने नोएडा में एक ऐसी ठग कंपनी का पर्दाफाश किया है, जिसने सोशल ट्रेडिंग का झांसा देकर लोगों से करीब 37 अरब रुपये ठग लिए. इस मामले में पुलिस ने सोशल ट्रेड डॉट बिज के नाम के सोशल मीडिया एक्सचेंज के फाउंडर और सरगना अनुभव मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ये कंपनी इनवेस्टमेंट के बहाने लोगों कुछ लिंक्स देती. लिंक्स के हर लाइक पर उन्हें पांच रुपये मिलने का झांसा दिया जाता था. लेकिन कंपनी ने रुपये तो लिये, पर लाइक्स के बावजूद पैसे नहीं दिए.
कंपनी फर्जी प्लान के तहत लोगों को पांच हजार रुपये से 57 हजार रुपये तक की इनवेस्ट करने का ऑफर देती थी. इसके बदले में उन्हें कंपनी का लिंक दिया जाता था. इन लिंक्स में एक दिन में जितने लाइक होंगे, हर लाइक के हिसाब से पांच रुपये उनके बैंक एकाउंट में जमा किए जाने की बात कही जाती थी. इसके लिए कंपनी ने 5 हजार 750, 11 हजार 500, 28 हजार 750 और 57 हजार 500 रुपये के चार प्लान रखे थे.
इन हर प्लान पर कम से कम 10, 20, 50 और 125 लाइक्स करवाने की जिम्मेदारी होती थी.
लोग आसानी से इस लुभावने प्लान को देख फंस जाते थे. इस जाल में लगभग 7 लाख लोग फंसे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)