Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019 चुनाव: यूपी में BJP का मजबूत किला जीतने की जिम्मेदारी SP पर

2019 चुनाव: यूपी में BJP का मजबूत किला जीतने की जिम्मेदारी SP पर

यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी, इसका ऐलान हो चुका है.

विक्रांत दुबे
वीडियो
Updated:
यूपी में समाजवादी पार्टी पर काफी दारोमदार
i
यूपी में समाजवादी पार्टी पर काफी दारोमदार
फोटो : द क्विंट 

advertisement

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी, इसका ऐलान हो चुका है. एसपी के लिए 37 और बीएसपी के लिए 38 सीटों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस सीटों के बंटवारे में एक बात साफ दिख रही है कि गठबंधन को बनाए रखने के लिए अखिलेश यादव ने खूब दरियादिली दिखाई है. वो हर कीमत पर गठबंधन को बचाए रखना चाहते हैं. सीटों का बंटवारा 2014 के चुनावी नतीजों के आधार पर ना होकर 2009 के फॉर्मूले पर हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माना जा रहा था कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा 2014 के चुनाव परिणाम के आधार पर होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी रनर रहेगी, उसे सीट बंटवारे में प्राथमिकता दी जाएगी. लेकिन इस बार जो सीटों का बंटवारा हुआ है. वो 2014 नहीं बल्कि 2009 के आधार पर हुआ है. फिलहाल जो लिस्ट आई है उसमें मायावती का दबदबा और उनकी स्टाइल साफ नजर आ रही है और अखिलेश हर कदम पर पीछे हटते नजर आ रहे हैं. सियासी गलियारे में कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव इस गठबंधन को किसी भी कीमत पर तोड़ना नहीं चाहते हैं. यह बातें इसलिए उठी क्योंकि साल2009 के लोकसभा को अगर सीट बंटवारे के फार्मूले का आधार माना जाए तो 2009 लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने कुल 20 सीटें जीती थी. इन 20 सीटों में इस बार बीएसपी 16 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार रही है.

वहीं समाजवादी पार्टी ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव में 23 सीटें जीती थीं. इनमें से सिर्फ 11 सीटों पर ही इस बार समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. इससे भी बड़ी बात यह है कि समाजवादी पार्टी के खाते में बीजेपी के सभी दिग्गज हैं यानी कि अगर हम बात करें तो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह और कानपुर से मुरली मनोहर जोशी हैं. प्रियंका के एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद समाजवादी पार्टी का सामना कांग्रेसी दिग्गजों से भी होगा.

अखिलेश यादव के पिता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक इस सीट बंटवारे से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

सभी सीटों पर लड़ने का माद्दा रखती है एसपी: मुलायम

मुलायम के मुताबिक एसपी बहुत ज्यादा मजबूत थी और प्रदेश में सभी 80 सीटों पर अकेले लड़ने का माद्दा रखती है लेकिन पार्टी के अंदर के लोगों ने ही उसे कमजोर कर दिया. लखनऊ में पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मुलायम सिंह यादव ने एक के बाद एक बड़े बयान दे दिए. मुलायम ने कहा कि अखिलेश यादव ने किस आधार पर राज्य की आधी सीटें बीएसपी को दे दीं. इससे पहले मुलायम सिंह यादव संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बात कह चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Feb 2019,09:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT