advertisement
देश की राजधानी दिल्ली में यमुना की तराई में आने वाली जमीन पर 11 से 13 मार्च तक विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. देश-विदेश से लाखों लोग इस महोत्सव में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं, जो महोत्सव में हिस्सा लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे.
लेकिन ये इन लाखों लोगों का गौरव यमुना की तराई में बसे साग-सब्जी की खेती से जिंदगी गुजारने वाले गांववालों पर भारी पड़ रहा है.
विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजकों ने इन गांवों के खेतों को पार्किंग एरिया, गाड़ियों के गुजरने के लिए चौड़े रास्तों और कैंप में बदल दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)